Prahlad Kakkar on Aishwarya Rai Leaving Bachchan Family Home: डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ ऐश्वर्या को उनके मॉडलिं के दिनों से जानते हैं. ऐश्वर्या को उन्होंने एक एडवर्टाइजमेंट के जरिए लांच किया था जिसके बाद ऐश्वर्या काफी फेमस हुई थीं. प्रह्लाद इन दिनों मुंबई की उसी बिल्डिंग में रहते हैं, जहां ऐश्वर्या की मां वृंदा राय का घर है. इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. यहां तक कि यह भी कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार का घर छोड़ दिया है और अब अपनी मां के साथ रह रही हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रहलाद कक्कड़ ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए इस मामले की असली वजह पर बात की.
क्या बोलें एड डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़?
प्रहलाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच टकराव की खबरों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या अक्सर अपनी मां के घर इसलिए जाती हैं क्योंकि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती, न कि इसलिए कि उन्होंने बच्चन परिवार का घर छोड़ दिया है. विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में प्रहलाद ने कहा कि जब ऐश्वर्या आराध्या को स्कूल छोड़कर लौटती हैं तो उनके पास कुछ खाली समय होता है, जिसे वह अपनी मां के साथ बिताना पसंद करती हैं. उन्होंने तलाक की अफवाहों को भी खारिज करते हुए कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और यह सब बेकार की बातें हैं, क्योंकि वह खुद उसी बिल्डिंग में रहते हैं. प्रहलाद के अनुसार, ऐश्वर्या हर दिन अपनी बेटी को अंबानी स्कूल छोड़ने जाती हैं और दोपहर करीब 1 बजे उसे लेने जाती हैं. इस बीच उन्हें तीन घंटे का समय मिलता है, जिसे वह मां के साथ बिताती हैं, और इसके बाद सीधा वापस घर लौट जाती हैं.
आगे उनसे ऐश्वर्या के जया बच्चन और श्वेता बच्चन अन- बन होने के अफवाहों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘तो क्या हुआ? वो अब भी घर की बहू हैं, घर वही संभालती हैं।’ उन्होंने कहा कि हर कोई यह कह रहा है कि वह अपनी शादी से भाग कर अपनी मां के साथ रह रही हैं.लेकिन वह अपनी मां से सिर्फ सुबह के वक्त मिलती हैं जब आराध्या स्कूल में होती है. रविवार के दिन वो नहीं आती हैं. कभी कभी अभिषेक भी मिलने आते हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
ऐश्वर्या- अभिषेक की शादी
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात 1995 में स्विट्ज़रलैंड में हुई थी. दोनों ने साल 2000 में आई रोमांटिक फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ में काम किया. इसके बाद 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या और अभिषेक ने मुंबई में बच्चन परिवार के घर पर प्राइवेट तरीके से शादी की थी. शादी के चार साल बाद, 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें:-‘मैंने बहुत कुछ…,क्या युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा हैं दूसरे रिश्ते के लिए तैयार