बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी पुरानी दोस्त गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप पर मुहर लगा चुके हैं। एक्टर ने 14 मार्च को अपने बर्थडे पर इस बात का खुलासा मीडिया के सामने किया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वो अपनी फैमिली से भी गौरी को मिलवा चुके हैं। वहीं एक ज्योतिषी ने उनके लव लाइफ की भविष्यवाणी की है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि आमिर और गौरी एक तरह से पहले से ही शादीशुदा हैं। आइए आपको भी बताते हैं ज्योतिषी ने और क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Video: चारू असोपा की गरीबी पर एक्स पति राजीव सेन ने कसा तंज, बताया सब नाटक!
ज्योतिषी की भविष्यवाणी
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ज्योतिषी ने बताया कि आमिर ने अपने बर्थडे के दिन सबको बताया है कि वो गौरी के साथ रिलेशनशिप में हैं। उनका जन्मदिन 14 मार्च को आता है और वो अपने पांचवें और छठें व्यक्तित्व वर्षों में हैं। मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानता लेकिन मुझे लगता है कि वो एक तरीके से पहले से ही शादीशुदा हैं।
क्या हो चुकी तीसरी शादी?
ज्योतिषी ने आगे बताया कि जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो आप उनके साथ सब कुछ शेयर करते हैं। मेरे हिसाब से उनकी तीसरी शादी पहले से ही हो चुकी है बस उन्हें अब पब्लिक रूप से सबको बताना है। जब मैंने रीडिंग की तो इसका उत्तर हां और ना दोनों आया, लेकिन इसके 50-50 चांस हैं। अब ये उन पर निर्भर करता है कि वो इस रिश्ते को पब्लिक एक्सेप्ट करेंगे या नहीं?
कौन हैं गौरी?
बता दें आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर गौरी स्प्रैट को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में सबसे मिलवाया था। इसके बाद से इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। गौरी बैंगलोर में रहती हैं। वहीं वो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम भी करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी 6 साल के बच्चे की मां हैं। आमिर और गौरी रिलेशनशिप में आने से पहले काफी अच्छे दोस्त थे। वहीं बीच में वो एक दूसरे के कॉन्टेक्ट में नहीं रहे थे, लेकिन जब कई साल बाद आमिर और गौरी की मुलाकात हुई तो एक्टर उन्हें दिल दे बैठे और अब दोनों रिलेशनशिप में हैं।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के घर में घुसे हमलावर ने क्या-क्या किया, चार्जशीट में करीना कपूर ने बताया रात का सच