---विज्ञापन---

इंटीमेट सीन्स पर बोले अभिषेक, फिल्म साइन से पहले ध्यान में रहती है बेटी!

अभिषेक बच्चन ने किसी भी मूवी में इंटीमेट सीन्स न करने के पीछे के कारण का खुलासा किया है। उन्होंने मूवी को चुनते समय मुझे अपनी बेटी का ध्यान रहता है।

abhishek bachchan
credit- instagram/bachchan

अभिषेक बच्चन आगामी फिल्म बी हैप्पी में एक पिता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्होंने इसके पहले भी मूवी आई वॉन्ट टू टॉक में भी पिता का रोल निभा चुके हैं। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि जब भी वे कोई भी मूवी साइन करते हैं तो अपनी बेटी को ध्यान में रखते हैं।

अभिषेक ने कहा कि इंटीमेट सीन्स वाली फिल्मों को वे अवॉइड ही करते हैं। वे कोई भी ऐसी फिल्म नहीं करना चाहते हैं, जिसको वे अपनी बेटी के साथ न देख सकें। वे इंटीमेट सीन्स में खुद को काफी असहज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं अकेले में अपना फोन देख रहा हूं और कुछ भी एडल्ट चीज दिख जाती है तो काफी असहज हो जाता हूं।

दिमाग से नहीं दिल साइन करते हैं फिल्में

इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि वे फिल्में दिमाग से नहीं दिल से साइन करते हैं। वे कहते हैं कि अगर वे कैरेक्टर के इमोशंस नहीं ला पा रहे हैं तो वे उस फिल्म को नहीं करते हैं। ऐसा अधिकतर उन्हीं फिल्मों में होता है जिसमें एडल्ट सीन्स होते हैं।

क्या सोचेगी बेटी?

अभिषेक ने कहा कि वे जब से एक बेटी के पिता बने हैं, तब से हमेशा ऐसी फिल्मों को ही चुनते हैं, जो अपनी बेटी के साथ वे देख सकें। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है कि वो ये सब देखकर क्या सोचेगी कि ‘डैड क्या कर रहे हैं?’ अभिषेक ने कहा कि मैं ऐसा मानकर चलता हूं कि फिल्में वही करनी चाहिए, जिनमें आपका मन गवाही दे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

First published on: Mar 17, 2025 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.