टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ऐसे शख्स ने दी है जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है। इस शख्स ने सिर्फ अभिनव को ही नहीं बल्कि उनके परिवार और गार्ड्स को भी जान से मारने की धमकी दी है। अभिनव ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
धमकी में गोली मारने की कही बात
इंस्टाग्राम स्टोरी में अभिनव ने एक यूजर की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, “मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं, तेरे घर का पता है मुझे, आ जाऊं क्या गोली मारने के लिए।” आगे उस यूजर ने लिखा कि जैसे सलमान खान के घर पर गोली चलाई थी, वैसे ही तेरे घर पर आकर AK47 से गोली मारूंगा।
परिवार और शूटिंग शेड्यूल की जानकारी
धमकी देने वाले शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए यह भी दावा किया कि उसे एक्टर के शूटिंग शेड्यूल और घर आने-जाने के समय की भी जानकारी है। उसने लिखा कि वह अभिनव को आखिरी चेतावनी दे रहा है कि वह आसिम रियाज के खिलाफ कुछ भी कहने से बचे, वरना अगली बार उसका नाम ही न्यूज में होगा।
आसिम रियाज से जुड़ा कनेक्शन?
बात दें कि कुछ दिनों पहले ही अभिनव शुक्ला ने एक इंटरव्यू या सोशल मीडिया पोस्ट में आसिम रियाज को लेकर एक कमेंट कर दिया था। इसके बाद ही एक्टर को यह धमकी भरा मैसेज आया। धमकी देने वाले शख्स ने यह भी लिखा कि “लॉरेंस बिश्नोई भाई आसिम के साथ है”, जिससे यह साफ होता है कि आसिम से जुड़ा विवाद ही इस धमकी का कारण आसिम रियाज एक मुख्य कारण हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दोस्त की शादी में छाया कैटरीना-विक्की का रोमांस, मेहंदी पर दिखाया प्यार का इजहार