Tuesday, 4 February, 2025

---विज्ञापन---

‘खिलाड़ी हैं वो…’, किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद Udit Narayan के सपोर्ट में उतरे फेमस सिंगर

Udit Narayan Kissing Controversy: उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद बॉलीवुड के फेमस सिंगर उनके सपोर्ट में उतरे हैं। आइए आपको भी बताते हैं सिंगर ने क्या कुछ कहा?

Udit Narayan Kissing Controversy: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के एक और मशहूर सिंगर उनके सपोर्ट में उतरे हैं। साथ ही उदित नारायण को खिलाड़ी बताया है। जी हां हम बात कर रहे हैं अभिजीत भट्टाचार्य की। साथ ही अभिजीत ने बताया कि कैसे उन्हें भी ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

अभिजीत ने शेयर किया अपना किस्सा

अभिजीत ने हाल ही में न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने किसिंग विवाद पर बात की है। साथ ही अपनी एक घटना को भी याद किया। अभिजीत ने उदित नारायण के सपोर्ट में कहा, ‘उदित एक सुपरस्टार गायक हैं। इस तरह की घटनाएं हम सिंगर्स के साथ होती रहती हैं। अगर हम ठीक सुरक्षा में नहीं हैं तो लोग हमारे कपड़े तक फाड़ देते हैं। मेरे साथ भी इस तरह की घटना हो चुकी है। जब मैं इंडस्ट्री में नया था तो साउथ अफ्रीका के एक कॉन्सर्ट में कुछ लड़कियों ने मेरे गालों पर जोर से किस किया था। मैं इसके बाद स्टेज पर नहीं जा पाया था।’

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: Shahid की Deva की कमाई में गिरावट, जानें Sky Force का क्या हाल?

उदित नारायण को लेकर क्या कहा?

अभिजीत ने आगे कहा, ‘ये सब लता जी के सामने हुआ था। मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान तक थे।’ साथ ही अभिजीत ने उदित नारायण के सपोर्ट में भी काफी कुछ कहा। उन्होंने बचाव करते हुए कहा, ‘वो उदित नारायण हैं। लड़कियां उनके पीछे पड़ी रहती थीं। उन्होंने कभी भी किसी को अपने करीब नहीं खींचा। उन्हें उनकी सफलता का आनंद लेने दें। वो एक बड़े खिलाड़ी हैं और मैं अनाड़ी हूं।’

क्या था विवाद?

बता दें हाल ही में जब उदित नारायण स्टेज पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टिप-टिप बरसा पानी गा रहे थे, तो उनके स्टेज के पास कुछ फीमेल फैंस उनके साथ सेल्फी लेने आईं। इनमें से एक फीमेल फैन सेल्फी लेते समय सिंगर के गाल पर किस करने लगी, इसके बाद सिंगर ने फीमेल फैन को लिप किस कर दी। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गई।

यह भी पढ़ें: Netflix पर खुलेंगे कपूर खानदान के खाने के राज, Dining With The Kapoors के साथ

First published on: Feb 04, 2025 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.