Abhay Deol: बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने हाल ही में अपने पर्सनलाइफ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अभय ने बताया कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप में हिंसा का अनुभव किया है, जो उनके लिए बेहद कठिन रहा। इस दर्दनाक अनुभव के कारण अब वह सिंगल रहना ज्यादा पसंद करते हैं। उनका यह बयान न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी हैरान करने वाला है, क्योंकि अभय अपनी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम बात करते हैं।
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने ओल्ड रिलेशनशिप्स और एक्स गर्लफ्रेंड्स के बार में भी बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि पास्ट रिलेशनशिप्स में उनका वायलेंस का सामना करना पड़ा है।
काफी चौंकाने वाला किया खुलासा
अभय देओल, जो अपनी अलग सोच और सादगी भरी जिंदगी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने एक हिंसक रिश्ते का सामना किया है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह किसी रोमांटिक रिलेशनशिप का हिस्सा था या किसी अन्य रिश्ते का, लेकिन उनकी बातों से यह साफ हो गया कि इस अनुभव ने उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया।
अभय ने कहा कि कोई भी व्यक्ति रिश्ते में हिंसा सहने के लिए नहीं बना होता। प्यार और रिश्तों में सम्मान व समझदारी होनी चाहिए, न कि डर और तकलीफ हो। उन्होंने बताया कि इस अनुभव से गुजरना मानसिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इससे उन्होंने खुद को और बेहतर तरीके से समझा।
पसंद करूंगा सिंगल रहना
अपने इस अनुभव के बाद अभय देओल ने फैसला किया कि अब वह सिंगल रहना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर रिश्ते में इज्जत और प्यार न मिले, तो अकेले रहना ही बेहतर है। कई बार लोग दबाव या समाज के डर से खराब रिश्ते में बने रहते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके लिए मानसिक रूप से बहुत नुकसानदायक हो सकता है।
अभय का मानना है कि खुद से प्यार करना और मानसिक शांति बनाए रखना सबसे जरूरी है। अगर कोई रिश्ता खुशी और आत्मसम्मान न दे, तो उससे दूर हो जाना ही सही फैसला होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई खुद को अच्छे से समझने लगता है, तो उसे अकेलापन महसूस नहीं होता बल्कि अकेले रहना ही उसकी ताकत बन जाता है।
ये भी पढ़ें- सड़क किनारे सोए, पहली दो फिल्में हुई थीं बैन; आखिर क्यों अपने धर्म की नगरी छोड़ गए अनुराग!
View this post on Instagram