Abdu Rozik Bedroom Video Viral: बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल अब्दु रोजिक का लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख जहां एक तरफ लोग हंस रहे हैं तो वहीं सिंगर के फैंस को ये वीडियो जरा भी रास नहीं आया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
बिग बॉस 16 से मिला फेम (Abdu Rozik Bedroom Video Viral)
बिग बॉस 16 से फेम पाने वाले अब्दु रोजिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हालांकि बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले भी उनके लाखों फैंस थे लेकिन इंडिया में जबरदस्त शोहरत हासिल करने के पीछे बिग बॉस का ही हाथ है। इस शो में अपने बर्ताव और स्वभाव के चलते सिर्फ फैंस ही नहीं खुद सलमान खान भी उनके मुरीद हो गए थे। अब वहीं अब्दु रोजिक अपने लेटेस्ट वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT 2: आलिया भट्ट ने किया 3 फेवरेट कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा, कौन हैं वो?
इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो
अब्दु रोजिक ने अपने ऑफीशियल इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। अब्दू ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे एक फॉरनर के साथ बेड पर दिख रहे हैं। फॉरनर अपने पार्टनर के साथ बेड पर होती है, उसी बेड की रजाई से बाद में अब्दू रोजिक निकलकर बाहर आते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में अब्दु रोजिक ने लिखा- बेड पर तीन लोग हैं।
भड़क उठे यूजर्स
बस फिर क्या था जैसे ही एक्टर ने ये वीडियो पोस्ट किया, कमेंट की बरछार आ गई। जहां एक तरफ लोग हंसी से लोट पोट होते दिखाई दिए तो वहीं दूसरी ओर काफी लोगों को सिंगर का ये वीडियो बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अब्दु रोजिक की खूब क्लास लगाई। एक यूजर ने कमेंट किया- हुआ छोकरा जवां रे। एक ने लिखा- तुम्हारी इमेज के लिए अच्छा नहीं है अब्दू। एक और यूजर ने लिखा-ब्रो अपने क्रिएचर को समझो, तुम इन सब में मत पड़ो।’ एक यूजर ने तो ये तक कमेंट कर दिया कि-तुम मुस्लिम हो, ऐसा मत करो।
अभी पढ़ें – OTT से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें