आमिर खान की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि 60 साल की उम्र में सुपरस्टार को तीसरी बार जो प्यार हो गया है। आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में सबको बताया है और तभी से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। मगर इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार ने रिवील किया है कि वो अपनी पहली वाइफ से अलग होने के बाद टूट गए थे, उस समय उन्होंने खुद को शराब के नशे में डूबा लिया था। आमिर खान ने पहली बार रीना दत्ता से तलाक के बाद अपनी हालत के बारे में खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें: सलमान की ‘सिकंदर’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, 30 मार्च को होगी फिल्म की ग्रैंड रिलीज
तलाक के बाद आमिर की हालत
आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने के बाद 2-3 साल तक उससे उबर नहीं पाए थे, इतना ही नहीं वो इस कदर टूट गए थे कि उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। आमिर खान ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत में इस बारे में खुलकर बात की। इस दौरान आमिर ने बताया कि वो कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाते थे, लेकिन अपने पहले तलाक के बाद वो एक दिन में पूरी बोतल की शराब खत्म कर जाते थे।
रीना से अलगाव से टूटे आमिर खान
आमिर खान ने इंटरव्यू में कहा, ‘जब रीना और मेरा पहली बार ब्रेकअप हुआ, तो मैं लगभग दो से तीन साल तक शोक में रहा। मैं काम नहीं कर रहा था और न ही स्क्रिप्ट सुन रहा था। मैं घर पर अकेला था और लगभग 1.5 साल तक मैंने बहुत शराब पी। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मैं शराब बिल्कुल नहीं पीता था।’ इसके आलावा आमिर ने यह भी कहा कि हमें आपने नुकसान को एक्सेप्ट करना सीखना चाहिए और यह भी स्वीकार करना चाहिए कि वो आपके लिए कितना जरूरी था।
तलाक के बाद कैसी हो गई थी हालत?
इस दौरान सुपरस्टार ने यह भी खुलासा किया है कि रीना से अलग होने के बाद वो अपनी लाइफ जीना ही भूल गए थे, उनको समझ भी आ रहा था कि लाइफ में क्या करना है और कैसे आगे बढ़ना है। सुपरस्टार ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं रात को सो नहीं पाता था और मैंने शराब पीना शुरू कर दिया। मैं एक ऐसा व्यक्ति बन गया जो बिल्कुल भी शराब नहीं पीता था, लेकिन एक दिन में पूरी बोतल पी जाता था। मैं देवदास था! बिल्कुल देवदास। कोई ऐसा शख्स जो खुद को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है, मैंने 1.5 साल तक ऐसा किया।’
यह भी पढ़ें: Sikandar Trailer से पहले सलमान खान की ‘सिकंदर’ का आया नया पोस्टर, रिवील हुई पूरी स्टारकास्ट