Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Aamir Khan ने किसके लिए छोड़ी स्मोकिंग? एक्टर ने Loveyapa के ट्रेलर लॉन्च पर किया खुलासा

Aamir Khan Quits Smoking: आमिर खान ने लवयापा के ट्रेलर लॉन्च पर बताया कि उन्होंने स्मोकिंग क्यों छोड़ी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है?

Aamir Khan Quits Smoking: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में स्मोकिंग से छुटकारा पा लिया है। एक्टर ने कई साल के बाद इस बुरी आदत को छोड़ा है। एक्टर ने बेटे जुनैद की मूवी ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च पर इस बात का खुलासा किया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान जिस बात ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो और कोई नहीं बल्कि आमिर खान की स्मोकिंग छोड़ने वाली बात ही थी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इतने सालों के बाद आमिर खान ने धूम्रपान से कैसे छुटकारा पाया और किसके लिए स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया?

यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun ने बेघर होते ही 5 कंटेस्टेंट्स को किया एक्सपोज, बताया विनर कौन?

कई साल के बाद छोड़ी स्मोकिंग

आमिर खान बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फिल्मों के सही चयन के लिए जाने जाते हैं। बेटे की मूवी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने बताया कि उन्हें धूम्रपान की लत लगी हुई थी। कई सालों तक उन्होंने सिगरेट पी। इसके बाद पाइप पीना शुरू कर दिया, क्योंकि उन्हें तंबाकू काफी पसंद था। साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि धूम्रपान किसी की सेहत के लिए भी अच्छा नहीं है। उन्हें खुशी है कि उन्होंने फाइनली इस बुरी आदत से आजादी पा ली है।

बेटे के लिए स्मोकिंग को कहा अलविदा

आमिर खान ने इसके पीछे का मुख्य कारण भी बताया। उन्होंने कहा, ‘स्मोकिंग छोड़ने के पीछे भी एक स्पेशल कारण है। मैंने ये जुनैद के लिए ही छोड़ी है। जुनैद के मूवीज में आने से पहले मैंने अपने दिल में मन्नत मांगी थी कि मैं धूम्रपान छोड़ दूंगा। अब ये काम आता है या नहीं लेकिन मैंने एक पिता का फर्ज निभाते हुए अपनी तरफ से स्मोकिंग छोड़ दी। मुझे उम्मीद है कि इसका अच्छा रिजल्ट ही मिलेगा।’  वहीं आमिर खान ने इवेंट के दौरान खुशी कपूर की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब मैंने खुशी को स्क्रीन पर देखा तो मुझे उनमें श्रीदेवी की झलक दिखाई दी।

कब होगी मूवी रिलीज?

जुनैद खान ने ओटीटी से अपने करियर की शुरुआत की। पिछले साल ही उनकी मूवी ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। वहीं इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। वहीं खुशी कपूर ने भी ‘द आर्चीज’ से ओटीटी डेब्यू किया था। अब दोनों एक साथ लवयापा मूवी में नजर आने वाले हैं। ये मूवी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Shrutika के बाद एक और शॉकिंग एविक्शन, टॉप 5 की रेस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट

First published on: Jan 11, 2025 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.