आमिर खान की अपकमिंग मूवी ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार उनके साथ मूवी में जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं आमिर का सितारे जमीन पर के सेट से लुक भी रिवील हो गया है। सोशल मीडिया पर सेट से लीक फोटो खूब वायरल हो रही है। अब फैंस आमिर खान के लुक पर रिएक्शन भी दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं फैंस क्या कुछ बोल रहे हैं?
यह भी पढ़ें: समय रैना के कमबैक पर क्या बोले रणवीर अल्लाहबादिया? IGL विवाद पर पहली बार फैंस से की बातचीत
सेट से लीक फोटो
‘सितारे जमीन पर’ से के सेट से वायरल हुई फोटो डबिंग स्टूडियो से सामने आ रही है। इसमें आमिर व्हाइट शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं वो इस फोटो में काफी इमोशनल भी नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर लग रहा है कि ये सीन बास्केटबॉल कोर्ट में फिल्माया गया है। स्क्रीन पर साहिल नाम के एक खिलाड़ी भी नजर आ रहा है। वहीं स्क्रीन पर भी एक डायलॉग दिखाई दे रहा है जो है कि सब शांत हो जाओ।
#SitaareZameenPar LEAK ❤️🔥#AamirKhan is coming back with another Drama genre 🥵🔥 pic.twitter.com/AJxzKtUsfz
— CINEMA 🎬 (@onlycinema_post) April 16, 2025
क्या बोले फैंस?
मूवी के फैंस अब इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह शानदार वापसी है।’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लग रहा है कि वो मूवी में मेंटर या फिर कोच की भूमिका निभा रहे हैं।’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस मूवी में आमिर खान का रोल मील का पत्थर साबित हो सकता है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आमिर खान एक नई ड्रामा मूवी के लिए तैयार हैं।’
आमिर ने दी थी जानकारी
बता दें डेडलाइन हॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी इस अपकमिंग मूवी पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में पहली फिल्म से कुछ नया देखने को मिलेगा। मूवी की कास्ट भी एकदम अलग ही है। ये एक कॉमेडी और ड्रामा मूवी है जो ऑडियंस का दिल छू लेगी। वहीं मूवी में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया टेस्ट में ‘नकली पनीर’ पर मचा बवाल, यूट्यूबर के दावे पर गौरी खान के रेस्तरां ने तोड़ी चुप्पी