---विज्ञापन---

‘लापता लेडीज’ के बाद अब आमिर खान ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या होने वाला है खास

आमिर खान अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' को प्रोड्यूस करने के बाद अब कुछ नया करने जा रहे हैं। इस बारे में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने खुद अपने फैंस को अपडेट दी है।

Aamir Khan YouTube Channel 'Aamir Khan Talkies'
Aamir Khan YouTube Channel 'Aamir Khan Talkies'

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने ‘लापता लेडीज’ को प्रोड्यूस करने का काम किया था। वहीं एक्टिंग की बात करें तो वह आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए और उसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था। ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ लंबे समय से पर्दे पर नहीं नजर आए हैं। लेकिन पर्दे के पीछे वह अपने ऊपर लगातार काम करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। एक्टर ने बताया है कि वह अपनी फिल्मों और उनके पीछे की कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए नया डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है। अब वह फैंस से सीधे जुड़ने के लिए अपना यूट्यूब चैनल ‘आमिर खान टॉकीज’ लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि इस चैनल में क्या खास होने वाला है?

आमिर खान ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

26 मार्च की शाम को आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने अपने नए यूट्यूब चैनल ‘आमिर खान टॉकीज’ को अनाउंस किया। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए वह अपने करियर में बनी फिल्मों, उनके दृश्यों और उनसे जुड़ी दिलचस्प कहानियों को दर्शकों के साथ शेयर करेंगे।

अनसुनी कहानियां अब होगीं रिवील

आमिर खान ने शेयर किए गए वीडियो में बताया, “हर बड़े सीन के पीछे कोई छोटी कहानी होती है। हमेशा से मेरा मन था कि कोई ऐसा प्लेटफॉर्म हो, जहां मैं अपने अनुभव शेयर कर सकूं।” इस चैनल पर डायरेक्टर्स, एक्टर्स, टेक्नीशियन्स और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों की चर्चाएं भी होंगी।

डायरेक्ट ऑडियंस से जुड़ना चाहते हैं आमिर

आमिर ने यह भी बताया कि वह अपने फैंस से डायरेक्ट कनेक्ट होना चाहते हैं, ताकि उनके विचारों और प्रतिक्रिया को सीधे सुन सकें। उन्होंने कहा, “इससे मुझे आपकी आवाज सुनने का मौका मिलेगा। आपके कमेंट्स पढ़ने का मौका मिलेगा। मैं चाहता हूं कि यह एक डायलॉग हो-मेरे और मेरी ऑडियंस के बीच।”

यह भी पढ़ें:  ‘सिकंदर’ से पहले सलमान की 3 नई फिल्मों पर अपडेट, जानें क्यों नहीं कर रहे कॉमेडी फिल्में?

‘लापता लेडीज’ के बाद लिया यह बड़ा फैसला

हाल ही में आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को जबरदस्त सराहना मिली। अब उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी ऑडियंस से जुड़ने का फैसला किया है। फैंस भी इस नए कदम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उम्मीद है कि यह चैनल उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होगा। अब देखना होगा कि एक्टर अपने चैनल पर पहला वीडियो कब शेयर करते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग से मेकर्स हुए मालामाल, जानें सलमान खान की मूवी ने कितने छापे नोट?

First published on: Mar 27, 2025 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.