Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

दरवाजे की कुंडी लगाकर देखें ये ‘A रेटेड’ वेब सीरीज, OTT पर मौजूद है ये 7 सुपर बोल्ड Web Series

A Rated Web Series On OTT: ओटीटी पर ए रेटेड कंटेंट की भरमार है ऐसे में अगर लिस्ट में टॉप सीरीज की बात करें तो नीचे दी गई वेब सीरीज के नाम शामिल हैं।

A Rated Web Series On OTT
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड

A Rated Web Series On OTT: सिनेप्रेमियों के बीच OTT प्लेटफार्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अब लोग थिएटर छोड़ ओटीटी की दुनिया में शिफ्ट हो रहे हैं वो भी बहुत तेजी से। अब हो भी क्यों न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे आपको आपका फेवरेट कंटेंट सिर्फ एक क्लिक पर जो मिल रहा है। न सिर्फ वेब सीरीज बल्कि सुपरहिट फिल्में भी इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। आज हम आपको ए रेटेड वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने से पहले दरवाजे की कुंडी लगाना मत भूल जाना।

1. ‘मस्तरम’  (A Rated Web Series On OTT)

अगर आप A Rated वेब देखना चाहते हैं तो इस लिस्ट में ‘मस्तरम’ (Mastram) का नाम आता है। बोल्डनेस से भरपूर इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर देख सकते हैं।

हॉट सीन्स की भरमार वाली ये सीरीज आपका मूड बना देगी।

यह भी पढ़ें: क्यों हुआ Aamir Khan और Kiran Rao का डिवोर्स?

2. ‘मोना होम डिलीवरी’

ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हर तरह का कंटेंट आसानी से उपलब्ध है। ऐसे में बोल्ड कंटेंट के लिए आप उल्लू एप पर ‘मोना होम डिलीवरी’ (Mona Home Delivery) देख सकते हैं।

हां हम पहले ही बता दें कि ये सीरीज 18 प्लस लोगों के लिए है।

3. ‘कविता भाभी’  (A Rated Web Series On OTT)

इंटीमेट सींस की भरमार वाली बोल्ड वेब सीरीज ‘कविता भाभी’ (Kavita Bhabhi) को आप उल्लू एप पर देख सकते हैं।

इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है। एडल्ट लोगों के लिए बनी ये सीरीज आपके होश उड़ा देगी।

4. ‘गंदी बात’

एकता कपूर की ‘गंदी बात’ (Gandi Baat) वेब सीरीज का नाम इस लिस्ट में डालना भूल गए तो एक बड़ी गलती हो सकती है। जी हां, इसमें इंटिमेट और बोल्ड सींस की भरमार है जिसके 6 सीजन आ चुके हैं। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितनी पॉपुलर है।

यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने किया हनीमून पोस्टपोन

जिन लोगों ने अब तक नहीं देखी वो जान लें कि आप इसे अल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।

5. ‘वर्जिन बॉयज’  (A Rated Web Series On OTT)

एडल्ट कंटेंट देखने के शौकीन लोगों के लिए ‘वर्जिन बॉयज’ (Virgin Boys) एक अच्छा ऑप्शन है। इस सीरीज के नाम से ही आपको अंदाजा हो गया होगा कि इसमें कितनी बोल्डनेस होगी।

अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो उल्लू एप देख सकते हैं।

6. XXX

अब ट्रिपल एक्स (XXX) के नाम से ही साफ हो गया होगा कि इस सीरीज में बोल्डनेस किस हद तक होगी।

बता दें कि ये अनसेंसर्ड सीरीज भी काफी बोल्ड है जिसे आप अल्ट बालाजी देख सकते हैं

7. ‘365 डेज’   (A Rated Web Series On OTT)

आपने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो जान लें कि इस पर A Rated लिस्ट में शामिल सीरीज ‘365 डेज’ (365 Days) मौजूद है।

बेशुमार बोल्डनेस और इंटीमेट सीन से भरी इस बोल्ड सीरीज को देखने का लुत्फ अकेले में उठाएं।

यह भी पढ़ें: सोने से था बेइंतहा प्यार, सोने की इस आदत ने ले ली जान

First published on: Feb 15, 2024 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.