Sunday, 12 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

live

70th Filmfare Awards 2025 LIVE: बेस्ट एक्ट्रेस बनीं आलिया भट्ट, ‘जिगरा’ के लिए मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का आगाज हो चुका है. विनर्स का ऐलान भी किया जा चुका है. इससे जड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें.

70th Filmfare Awards 2025 Live Updates, 70th Filmfare Awards 2025 Live
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025

70th Filmfare Awards 2025 Live Updates in Hindi: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का धमाकेदार आगाज हुआ. इसकी शुरुआत मनीष पॉल ने की. इस साल गुजरात के अहमदाबाद में सितारों का जमावड़ा लगा है. शो को 17 साल बाद शाहरुख खान ने होस्ट किया. उनका साथ करण जौहर और मनीष पॉल ने दिया. इस अवॉर्ड शो के स्टेज पर कृति सेनन से लेकर काजोल और अक्षय कुमार जैसे तमाम सितारों का जलवा देखने के लिए मिला.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स का भी ऐलान किया गया. इसमें बेस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन बने. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट को चुना गया. इतना ही नहीं, फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली जहां फिल्म ‘लापता लेडीज’ थी वहीं, ये सबसे ज्यादा कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाली भी फिल्म रही. इसे 21 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस अवॉर्ड शो से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें.

01:59 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: बेस्ट एक्टर बने कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन

फिल्मफेयर 2025 के बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन ने जगह बनाई है. अभिषेक को आई वांट टू टॉक और कार्तिक को चंदू चैंपियन के लिए ये विनर चुना गया है.

01:36 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: शाहरुख खान और काजोल की धमाकेदार परफॉर्मेंस

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में काजोल और शाहरुख खान ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. दोनों ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ पर शानदार मूव्स दिखाए.

00:34 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ को डेडिकेट की परफॉर्मेंस

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अभिषेक बच्चन ने धांसू परफॉर्मेंस दी. इस दौरान उन्होंने पिता अमिताभ को अपनी धांसू परफॉर्मेंस डेडिकेट की. साथ ही मां जया बच्चन को भी ट्रिब्यूट दिया.

00:22 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: लापता लेडीज के लिए स्नेहा देसाई को मिला बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में लापता लेडीज का जादू देखने के लिए मिला. इसे अब बेस्ट स्क्रीनप्ले की कैटेगरी में भी अवॉर्ड जीत लिया है. ये सम्मान स्नेहा देसाई को दिया गया है.

00:17 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: स्टाइलिश ड्रेस में रेड कार्पेट पर पहुंची एली अवराम

बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला. वह स्टाइलिश ड्रेस में दिखीं.

00:06 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: छाया कदम ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल का अवॉर्ड

फिल्म 'लापता लेडीज' में दमदार भूमिका प्ले करने के लिए एक्ट्रेस छाया कदम को बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया.

00:03 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: रवि किशन ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड

फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए रवि किशन ने बेस्ट सपोर्टिंग रोल की कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 जीत लिया है.

23:55 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: रितेश शाह और तुषार शीतल को मिला ये अवॉर्ड

रितेश शाह और तुषार शीतल को ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया.

23:49 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: आदित्य धर और मोनल ठक्कर ने जीता बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के लिए बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड फिल्ममेकर आदित्य धर और मोनल ठक्कर को दिया गया.

23:45 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: हुमा कुरैशी ने चुराई लाइमलाइट

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से हुमा कुरैशी का लुक सामने आया है. इस अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी और बालों में गजरा लगाए लाइमलाइट ही चुरा ली.

23:40 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: श्याम बेनेगल ने जीता लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

श्याम बेनेगल को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड को उनकी बेटी ने रिसीव किया.

23:38 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: हुमा कुरैशी ने दिखाए शानदार डांस मूव्स

हुमा कुरैशी का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सिंगर संजू राठौर के गाने में थिरकते हुए नजर आ रही हैं.

23:24 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: राम संपत को मिला बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवॉर्ड

फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए राम संपत को बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवॉर्ड दिया गया है.

23:21 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE:प्रशांत पांडेय को मिला बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड

'लापता लेडीज' के लिए प्रशांत पांडेय को बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें ये सम्मान गाना 'सजनी रे' के लिए दिया गया है.

23:18 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: Madhubanti Bagchi बनीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल

Madhubanti Bagchi को 'स्त्री 2' के गाने ‘आज की रात’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया.

23:17 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल कैटेगरी में अरिजीत सिंह ने पवन सिंह को हराया

सिंगर अरिजीत सिंह को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए चुना गया. उन्हें ‘लापता लेडीज’ के सजनी गाने के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस कैटेगरी के लिए भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह भी नॉमिनेट थे.

23:11 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: Achint Thakkar ने जीता आर डी बर्मन अवॉर्ड

फिल्म ‘जिगरा’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के लिए Achint Thakkar को आर डी बर्मन अवॉर्ड दिया गया.

23:04 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: ब्लैक साड़ी में काजोल ने फिल्मफेयर में लगाया चार चांद

फिल्मफेयर में काजोल ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ब्लैक साड़ी में लाइमलाइट ही चुरा ली. इस इवेंट में उनका लुक देखते ही बन रहा था.

23:02 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: अक्षय कुमार की एक धांसू परफॉर्मेंस

फिल्मफेयर 2025 में अक्षय कुमार ने एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. उन्होंने 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर धांसू परफॉर्मेंस दी.

22:58 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: जीनत अमान ने फिल्मफेयर में जीता लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

जीनत अमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट फिल्मफेयर अवॉर्ड्स दिया गया.

22:53 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: रेड कार्पेट पर 'आश्रम' की पम्मी पहलवान का दिखा जलवा

रेड कार्पेट पर 'आश्रम' की पम्मी पहलवान यानी कि अदिति पोहनकर का स्टाइलिश अंदाज देखने के लिए मिल रहा है. उन्होंने लाइमलाइट चुरा ली.

22:47 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: रेड कार्पेट पर जया बच्चन के साथ दिखीं कृति सेनन

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर कृति सेनन को जया बच्चन के साथ पोज देते हुए देखा गया.

22:42 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: अक्षय कुमार ने रीक्रिएट किया 'धड़कन' फिल्म का गाना

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अक्षय कुमार ने शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने इस दौरान 'धड़कन' फिल्म का गाना 'तुम दिल की धड़कन में' को रीक्रिएट किया. उनकी एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया.

22:38 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को अटेंड करने पहुंचीं किरन राव

किरन राव रेड कार्पेट पर पहुंच चुकी हैं. उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को कई कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है. ऐसे में वह इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला फिल्मफेयर है, जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं.

22:31 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: मरून कलर की ड्रेस में सान्या मल्होत्रा का दिखा ग्लैमरस लुक

सान्या मल्होत्रा को मरून कलर की ड्रेस में देखा गया. वह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर गॉर्जियस नजर आईं.

22:29 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: फिल्मफेयर ने विश किया अमिताभ बच्चन को बर्थडे

अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्मफेयर के मंच से जया बच्चन, शाहरुख खान और करण जौहर समेत सभी ने उन्हें बर्थडे विश किया है.

22:27 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: शाहरुख खान ने फिर जीता फैंस का दिल

शाहरुख खान का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसा करते हुए नजर आए कि उन्होंने लोगों का ध्यान खींच लिया. पढ़िए पूरी खबर.

22:02 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: Aditya Suhas Jambhale को मिला बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड

Aditya Suhas Jambhale को फिल्म 'आर्टिकल 370' के लिए बेस्ट डायरेक्टर डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया है.

22:01 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: नितांशी गोयल को संभालते दिखे शाहरुख खान

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान को नितांशी गोयल को संभालते हुए देखा जा सकता है, जब बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए उनका नाम अनाउंस किया जाता है तो किंग खान खुद उनको लेने जाते हैं. वह इस दौरान लड़खड़ाती भी नजर आती हैं तभी शाहरुख उन्हें संभाल लेते हैं.

21:57 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: 'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल को मिला बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड

हिट फिल्म 'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल को बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड दिया गया.

First published on: Oct 11, 2025 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.