Lucky Baskhar: अगर आप भी सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर मूवीज के शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर दुल्कर सलमान की लकी भास्कर अपनी वॉचिंग लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। वीकेंड पर आप इस मूवी को बिंज वॉच कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर ये मूवी नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। इसकी अनप्रेडिक्टेबल कहानी आपके दिमाग के ताले खोल देगी। हर्षद मेहता के दौर की ये कहानी आपके सोचने के ढंग को ही बदल देगी। आइए आपको बताते हैं वो पांच कारण जो आपको मूवी देखने के लिए मजबूर कर देंगे।
फैमिली के लिए प्यार
मूवी में एक कॉमन मैन बैंकर की कहानी दिखाई गई है। ये मिडिल क्लास बैंकर अपने परिवार को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म के शुरुआत में दिखाया जाता है कि कॉमन बैंकर की भूमिका निभाने वाले दुल्कर सलमान पर बहुत लोगों का उधार है इसके बावजूद भी वह अपनी फैमिली की जिम्मेदारियां बखूबी निभाता है।
दुल्कर सलमान की एक्टिंग
दुल्कर सलमान के शानदार अभिनय में मूवी में जान फूंक दी। कॉमन बैंकर से अभिमानी करोड़पति का किरदार निभा दुल्कर सलमान ने साबित कर दिया कि वह बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उनका परफेक्ट अभिनय आपको कहानी से जोड़कर रखेगा।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: पुष्पा-2 ने कमाई में लगाई फायर, पहले दिन करोड़ो में की धांसू कमाई
कॉमन बैंकर से करोड़पति का सफर
मूवी में दिखाया गया है कि कैसे एक कॉमन बैंकर जिम्मेदारियों के बोझ के तले दबा होने के बाद भी चुनौतियों से कैसे लड़ता है। वहीं मूवी में ट्विस्ट तब आता है जब भास्कर का किरदार निभाने वाले दुल्कर सलमान का बैंक मैनेजर उनका प्रमोशन किसी और को दे देता है। इसके बाद से पूरी कहानी बदल जाती है और भास्कर कॉमन बैंकर से करोड़पति बन जाता है।
बेहतरीन निर्देशन
फिल्म में निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी इतने कमाल की है कि आपको लगेगा आप 90s में आ गए हैं। फिल्म को वेंकी अटलूरी ने डायरेक्ट किया है। वहीं निमिश राव की सिनेमेटोग्राफी ने मूवी को और खास बना दिया। मूवी देखते समय एक पल के लिए भी दर्शकों की नजर स्क्रीन से नहीं हटेगी।
सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामा
मूवी में सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामा भरपूर है। फिल्म में हर कदम पर इतने ट्विस्ट हैं कि आप रोमांच बना रहेगा। वहीं मूवी में इतना सस्पेंस है कि क्लाइमैक्स तो आपको हैरान कर देगा। सस्पेंस और थ्रिलर के साथ-साथ मूवी में आपको फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जूते के शेप का केक, एक्ट्रेस ने काटा! राज कपूर ने पकड़ा माथा, अनसीन तस्वीर हो रही वायरल