3 Idiots 2: साल 2009 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स आज भी दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई हुई है. इस फिल्म के हर एक किरदार और कहानी आज भी दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की शानदार तिकड़ी देखने को मिली है. खबर है कि 16 साल बाद ये फिल्म अपने सीक्वल के साथ वापसी को तैयार है. रिपोर्ट्स की माने तो ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल के लिए स्क्रिप्ट का काम पूरा कर लिया गया है.
दरअसल पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर काम चल रहा है यानी एक बार फिर बड़े परदे पर इसमें रैंचो (आमिर खान), राजू (शरमन जोशी) और फरहान (आर माधवन) की शानदार जोड़ी देखने को मिलने वाली है. रिपोर्ट्स में बताया गया कि, “स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. शूटिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होगी. टीम इसके लिए बेहद उत्साहित है. उन्हें लगता है कि पहली फिल्म का जादू लौट आया है और यह पहले भाग की तरह ही मजेदार, भावुक और सार्थक है.”

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल होगा खास
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, “कहानी आगे बढ़ेगी, जो क्लाइमेक्स सीन में किरदारों के अलग होने के लगभग 15 साल बाद शुरू होगी और एक नए रोमांच के लिए फिर से एक साथ आएगी.” ऐसे में अब फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं. हर कोई एक बार फिर बड़े पर्दे पर रैंचो, राजू, फरहान को देखने के लिए बेताब है. पिछली बार की तरह इस बार भी फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी होगी. इस बार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ विधु विनोद चोपड़ा भी जुड़े रहेंगे.