The Raja Saab vs. Dhurandhar Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा सहब’ इस समय बॉक्स ऑफिस रेंग रेंग कर कमाई कर रही है. पहले दिन छप्पर फाड़ कमाई करने वाली ये फिल्म 6वें दिन तक आते-आते धड़ाम से गिर गई. वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का जलवा 41वें दिन भी जारी है. ‘धुरंधर’ पिछले 41 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है. चलिए आपको बताते हैं इन दोनों फिल्मों ने अब तक कुल कितनी कमाई की है.
‘द राजा सहब’ की गिरी कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास और संजय दत्त की फिल्म ‘द राजा सहब’ ने 6वें दिन सिर्फ 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इसके साथ ही मूवी ने भारत में अब तक कुल 124.65 करोड़ का बिजनेस किया है. 6वें दिन इसके तेलुगु ऑक्यूपेंसी में कमी देखी गई, जो कुल 26.80% रही, जिसमें सुबह के शो में 14.52%, दोपहर के शो में 27.55%, शाम के शो में 33.91%, और रात के शो में 31.23% रही.
यह भी पढ़ें: दो दिन पहले आई इस फिल्म ने ‘द राजा साब’ को धूल चटा दिया, बॉक्स ऑफिस पर कर डाली शानदार कमाई
‘धुरंधर’ का जलवा जारी
वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने 41वें दिन भी 3 करोड़ की कमाई की है. इससे पता चलता है कि ‘धुरंधर’ आज भी नई रिलीज फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक भारत में कुल 813.60 करोड़ का व्यापार कर लिया है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 16.49% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.63%, दोपहर के शो में 17.81%, शाम के शो में 18.45%, और रात के शो में 22.07% रही.
दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसके अलावा अगर दोनों फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यहां ‘धुरंधर’ का कोई मुकाबला नहीं हैं. ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन टोटल 1269.1 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, प्रभास की फिल्म ‘द राजा सहब’ ने वर्ल्डवाइड 182 करोड़ की कमाई की है.