The Raja Saab Box Office Collection Day 7: साउथ सुपरस्टार प्रभास और संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लेकर काफी परेशानी झेल रही है. शानदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म का ग्राफ लगातार गिरते ही जा रहा है. आलम तो ये है कि अब ये फिल्म रात के शो में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म ने 7वें दिन की रात भी कुछ खास कलेक्शन नहीं किया. चलिए, इस फिल्म की टोटल कमाई के साथ 7वें दिन की रात को होने वाले कलेक्शन के बारे में भी बात करते हैं.
रात को फिल्म की हुई इतनी कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास और संजय दत्त की फिल्म ‘द राजा साहब’ ने 7वें दिन 5.65 करोड़ की कमाई की है, जो 5वें और 6वें दिन के कलेक्शन की तुलना में थोड़े से बेहतर हैं. 7वें दिन की इस कलेक्शन में एक बड़ा योगदान नाइट शो का भी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि शाम 6 बजे तक फिल्म ने सिर्फ 4.16 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था. अकेले नाइट शो में फिल्म ने 1.49 करोड़ का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें: The Raja Saab Box Office Day 7: सात दिन में कहां तक पहुंची प्रभास के फिल्म की कमाई, बजट से बस इतनी दूर
200 करोड़ से काफी दूर
फिल्म ‘द राजा साहब’ ने 7वें दिन की कमाई के साथ भारत में अब तक कुल 130.40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में फिल्म को 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए आने वाले दिनों में तेजी के साथ कमाई करनी होगी. लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा प्रदर्शन देख ऐसा लगता है कि फिल्म अभी 200 करोड़ से काफी दूर है.
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसके अलावा, अगर फिल्म ‘द राजा साहब’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यहां भी फिल्म का कुछ खास अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. Sacnilk.com के अनुसार, प्रभास की इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक कुल 188.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.