---विज्ञापन---

‘सिकंदर’ की तीसरे दिन की कमाई कितनी? क्या तोड़ पाई मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ का रिकॉर्ड?

सलमान खान की सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। आइए आपको मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि क्या सलमान की मूवी मोहनलाल की मूवी का रिकॉर्ड तोड़ पाई है?

सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार था। अब फाइनली भाईजान के फैंस मूवी को सिनेमाघरों में फाइनली देख पा रहे हैं। मूवी ने ओपनिंग डे पर कमाल की कमाई की, लेकिन अब मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। फैंस की उम्मीदों पर मूवी खरा नहीं उतर पाई है। वहीं दूसरी ओर मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ भी थिएटर्स में छाई है। आइए आपको भी बताते हैं ‘सिकंदर’ ‘L2 एम्पुरान का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही या नहीं?

यह भी पढ़ें: OTT पर पूरे अप्रैल होगी धूम, 8 नई फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज

तीसरे दिन की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की मूवी की कमाई में तीसरे दिन गिरावट देखी गई। मूवी ने तीसरे दिन 19.5 करोड़ का ही बिजनेस किया। तीसरे दिन मूवी की ऑक्यूपेंसी 19.42% रही। सुबह के शो 6.87%, दोपहर के शो 18.91%, शाम के शो 25.99% और रात के शो 25.89% रहे।

अब तक की कमाई कितनी?

वहीं शुक्रवार की जगह रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मूवी ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया। साथ ही अगले दिन ईद पर मूवी के कलेक्शन में बढ़त दिखाई दी। दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं अगर अब तक की कमाई की बात करें तो मूवी ने टोटल 74.5 करोड़ की कमाई कर ली है।

मोहनलाल की मूवी से निकली आगे

वहीं दूसरी ओर मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ की बात करें तो मूवी को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। मूवी ने छठे दिन 9 करोड़ की कमाई की। पहले दिन 21 करोड़ का बिजनेस करने वाली मोहनलाल की ये मूवी अब तक 79.15 करोड़ का बिजनेस कर पाई है। हालांकि सिकंदर कमाई में आगे है। जहां ‘L2 एम्पुरान’ 6 दिन में 79.15 करोड़ समेट पाई, वहीं ‘सिकंदर’ ने महज तीन दिन में ही 74.5 करोड़ की कमाई कर ली है। साथ ही ‘सिकंदर’ ने पहले दिन मोहनलाल की मूवी से ज्यादा कमाई की थी।

मूवी की कास्ट

मूवी की कास्ट की बात करें तो सलमान खान के साथ मूवी में पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली। वहीं भाईजान के फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद भी कर रहे हैं। रश्मिका और सलमान के साथ-साथ मूवी में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल और नवाब शाह मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: आरती सिंह ने प्रेग्नेंसी की खबरों का बताया सच, बोलीं- कृष्णा भैया तब मामू बनेंगे जब…

First published on: Apr 02, 2025 06:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.