Salaar Day 10 Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की ‘बाहुबली’ ने जैसा गदर मचाया वैसा ही सालार मचा रही है। हालांकि ‘बाहुबली’ के बाद एक्टर के हिस्से में ज्यादा सफल फिल्में नहीं आईं। लेकिन एक बार फिर से प्रभास ने ये साबित कर दिया कि उनकी एक्टिंग में जो दम है वो किसी से कम नहीं। दो दोस्तों की कहानी ‘सालार’ (Salaar) ने सिनेमाघर पर 22 दिसंबर को दस्तक दी थी। वहीं 21 दिसंबर को शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने एंट्री मारी थी।
ऐसे में डंकी और ‘सालार’ की एक दिन के आगे पीछे रिलीज होने के कारण दोनों ही फिल्मों की कहानी पर असर पड़ा है। साल के अंत में एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला दिया है। प्रभास की मूवी को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: Sunny Leone के नए वीडियो ने मचाई धूम,
‘सालार’ ने 10वें दिन किया कितना कारोबार (Salaar Box Office Collection Day 10)
एक्शन से भरपूर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार’ से ‘बाहुबली’ प्रभास एक बार फिर से छा गए हैं। जी हां बॉक्स ऑफिस पर सालार ने तबाही मचाई हुई है। मूवी से फैंस को बहुत उम्मीदें थी, और हुआ भी ऐसा ही कि मूवी ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से सभी को हैरान कर दिया है।
*Salaar: Cease Fire – Part 1 Day 10 Evening Occupancy: 48.77% (Telugu) (2D) #SalaarCeaseFirePart1 https://t.co/SRTkPLY1ge*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 31, 2023
सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार ‘सालार’ ने रिलीज के 10वें दिन 13.92 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब मूवी का टोटल कलेक्शन 344.09 करोड़ रुपये हो गया है।
एक नजर डे 1 से अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर
पहला दिन- 90.7 करोड़
दूसरा दिन- 56.35 करोड़
तीसरा दिन- 62.05 करोड़
चौथा दिन- 42.50 करोड़
पांचवा दिन- 23.80 करोड़
छठा दिन- 17.00 करोड़
सातवें दिन- 12.00 करोड़
आठवां दिन- 10 करोड़
नौंवा दिन- 12.50 करोड़
दसवें दिन- 9.7 करोड़
कुल कमाई- 339.87 करोड़
ये भी पढ़ेंः New Year 2024 का OTT पर होगा शानदार आगाज,
‘डंकी’ वर्सेस ‘सालार’ का रहा मुकाबला
शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दोनों ही फिल्में एक दुसरे को बराबर की टक्कर दे रही है।
दोनों ही फिल्में दोस्ती पर बेस्ड है तो फैंस को सालार ज्यादा पसंद आ रही है।
इसके अलावा भी प्रभास की झोली इन दिनों पैसों की बारिश हो रही है।