Raid 2 Vs The Bhootnii Box Office Collection: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मूवी ने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग की। वहीं इसके रिव्यू भी पॉजिटिव आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की मूवी के साथ-साथ ‘द भूतनी’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। अजय देवगन की मूवी के सामने ये मूवी फुस्स साबित हुई। आइए आपको भी बताते हैं दोनों ने पहले दिन कितनी कमाई की?
यह भी पढ़ें: ‘रेड 2’ और ‘हिट 3’ को पहले दिन इस फिल्म ने चटाई धूल, अब तक कमाए इतने करोड़
‘रेड 2’ की कमाई कितनी?
Sacnilk की रिपोर्ट के अुनसार ‘रेड 2’ ने पहले दिन 18.25 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग से सबको पीछे छोड़ दिया। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 34.36% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 21.23%, दोपहर के शो 35.76% शाम के शो 38.45% और रात के शो 42% रहे। फैंस को ये मूवी काफी पसंद भी आई। सोशल मीडिया पर ऑडियंस मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अजय देवगन और रितेश देशमुख की जुगलबंदी फैंस को काफी बढ़िया लगी। वहीं रितेश काफी समय बाद स्क्रीन पर नजर आए वो भी विलेन बनकर, जिसने सारी लाइमलाइट लूट ली।
‘द भूतनी’ की कमाई
वहीं दूसरी ओर ‘द भूतनी’ की बात की जाए तो पहले दिन मूवी ने 0.65 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी की बात की जाए तो 18.90% रही। सुबह के शो 10.18%, दोपहर के शो 18.80%, शाम के शो 25.52% और रात के शो 21.10% रहे। कमाई के मामले में ये ‘रेड 2’ को मात देने में नाकामयाब रही।
मूवी की कास्ट
‘रेड 2’ में अजय देवगन के साथ-साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल और सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में नजर आए। कास्ट की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर द भूतनी की कास्ट की बात की जाए तो इसमें संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आए।
यह भी पढ़ें: ‘हिंदी सिनेमा में नहीं मिला सम्मान…’ Lata Mangeshkar ने Manna Dey को लेकर कही ये बात