Wednesday, 23 April, 2025

---विज्ञापन---

Jaat Vs Kesari 2 BO Collection: ‘केसरी 2’ ने ‘जाट’ को दी पटखनी, जानें अब तक कितने छापे नोट?

अक्षय कुमार की 'केसरी 2' कमाई के मामले में 'जाट' से आगे निकल गई है। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की?

Jaat Vs Kesari 2 BO Collection: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। मूवी ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई करने के बाद वीकेंड पर भी धांसू कमाई की। वहीं बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में ‘केसरी 2’ ने सनी देओल की ‘जाट’ को पीछे छोड़ दिया है। बीते मंगलवार को अक्षय कुमार की मूवी ने सनी देओल से दोगुना कमाई की। आइए आपको भी बताते हैं दोनों का अब तक का कलेक्शन कितना हुआ?

यह भी पढ़ें: 14 साल से नहीं खाया डिनर, हर किरदार में फिट, कहलाता है ओटीटी किंग, पहचाना कौन?

‘केसरी चैप्टर 2’ की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पांचवें दिन 4.75 करोड़ का कमाई की। मूवी की हिंदी ऑक्यूपेंसी 23.25% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 9.39%, दोपहर के शो 19.07%, शाम के शो 22.34% और रात के शो 42.21% रहे। मूवी की कुल कमाई अब तक 38.75 करोड़ हो चुकी है।

‘जाट’ की कमाई कितनी?

वहीं दूसरी ओर सनी देओल की ‘जाट’ की कमाई की बात करें तो मूवी ने बीते मंगलवार 13वें दिन 2 करोड़ की कमाई की। ये आंकड़ा ‘केसरी चैप्टर 2’ की कमाई के मुकाबले काफी कम था। सनी देओल की इस एक्शन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 78.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

दोनों मूवीज की पहले दिन की कमाई कितनी?

अक्षय की मूवी ने पहले दिन 7.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सनी देओल की मूवी ने पहले दिन 9.5 करोड़ के करारे नोट छापे थे। हालांकि सनी की मूवी का आंकड़ा पहले दिन के बाद से गिरता दिखाई दिया, वहीं दूसरी ओर अक्षय की मूवी का आंकड़ा बढ़ता दिखाई दे रहा है।

मूवी की कास्ट

‘केसरी 2’ की कास्ट की बात करें तो मूवी में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। वहीं ऑडियंस तीनों की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रही है। ‘जाट’ में सनी देओल के साथ-साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। ‘जाट’ की स्टार कास्ट को भी ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: गोदभराई से 1 दिन पहले खोया बच्चा, आज भी सूनी है बॉलीवुड की इस मशहूर वैंप की गोद!

First published on: Apr 23, 2025 06:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.