Ikkis vs. Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र और अगस्तय नंदा की ‘Ikkis’ को रिलीज हुए आज 8 दिन हो गए हैं. इन 8 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ की कमाई 35वें दिन तक भी जारी रही. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी अपनी कमाई का परचम लहराया है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ‘Ikkis’ और ‘Dhurandhar’ की कमाई कहां तक पहुंची है.
‘Ikkis’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर धर्मेंद्र और अगस्तय नंदा की ‘Ikkis’ ने 8वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में 8 जनवरी 2026 तक कुल 25.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. 8वें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेसी कुल 9.55% रही. जिसमें सुबह के शो में 5.14%, दोपहर के शो में 9.72%, शाम के शो में 11.24%, और रात के शो में 12.10% रही.
यह भी पढ़ें: Rajendra Kumar की पत्नी और कुमार गौरव की मां Shukla Kumar का हुआ निधन, 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
‘Dhurandhar’ की रफ्तार जारी
वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और सारा अर्जुन की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 35वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ फिल्म ने अब तक भारत में कुल 790.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से सिर्फ दो कदम पीछे है. हांलाकि, मूवी की थिएटर ऑक्यूपेसी में मामूली गिरावट देखने को मिली है. 35वें दिन इसकी कुल ऑक्यूपेसी 10.81% रही.
‘Dhurandhar’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने भले ही भारत में 800 करोड़ का आंकड़ा ना छुआ हुआ हो, लेकिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इंटरनेशनल फिल्मों को टक्कर दे रहा है. पिछले 35 दिनों में ‘Dhurandhar’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1233 करोड़ तक पहुंच गया है. उम्मीद जा रही है कि अगले हफ्ते तक ये कलेक्शन 1250 करोड़ तक पहुंच सकता है.