Game Changer and Fateh Box Office Collection Day 4: साउथ सुपरस्टार राम चरण की मूवी ‘गेम चेंजर’ और सोनू सूद की ‘फतेह’ मूवी ने 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। दोनों ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। वहीं ‘गेम चेंजर’ की बात करें तो मूवी ने ओपनिंग डे पर ‘फतेह’ के मुकाबले धांसू कमाई की थी। वहीं सोनू सूद की मूवी की शुरुआत ही बहुत धीमी हुई। दोनों मूवी वीकेंड पर भी फुस्स निकल गई। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज का अब तक का कलेक्शन कितना हुआ है?
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra के कॉन्फिडेंस पर भारी पड़ेंगी ये 3 खामियां, टॉप 3 से कराएंगी बाहर
गेम चेंजर का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार राम चरण की मूवी ने पहले दिन 51 करोड़ रुपयों की कमाई की। मूवी की शुरुआत तो शानदार रही लेकिन इसके बाद मूवी की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई। चौथे दिन मूवी ने सिर्फ 8.50 करोड़ की कमाई की। वहीं बीते शनिवार को 21.6 करोड़ और रविवार को 15.9 ही कमाए। मूवी का अब तक का कलेक्शन महज 97.00 करोड़ ही हुआ है।
फतेह का कलेक्शन
वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद की ‘फतेह’ मूवी की बात करें तो पहले ही दिन मूवी फुस्स निकल गई। ओपनिंग डे पर सोनू सूद की एक्शन मूवी ने सिर्फ 2.4 करोड़ रुपयों की ही कमाई की। चौथे दिन भी मूवी की रफ्तार धीमी ही रही। मूवी ने चौथे दिन सिर्फ 0.85 करोड़ की कमाई की। वीकेंड पर भी ये मूवी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। मूवी की अब तक की कमाई 7.60 ही हुई है।
मूवी की कास्ट
दोनों मूवी एक्शन से भरपूर है। ‘गेम चेंजर’ की कास्ट की बात करें तो मूवी में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी हैं। वहीं इस मूवी में राम चरण का डबल रोल है। इसे एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। वहीं सोनू सूद की ‘फतेह’ भी एक्शन ड्रामा मूवी है। इसमें सोनू के साथ-साथ जैकलिन फर्नांडीस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज लीड रोल में हैं। इसे सोनू सूद ने खुद डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक, BB18 के फिनाले का टाइम भी रिवील