Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

साल के आखिरी दिन ‘डंकी’ का बजा डंका, शाहरुख खान की फिल्म ने मचाया गदर

Dunki Day 11 Box Office Collection: 2023 शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए बेहद खास रहा है। जहां साल की शुरुआत में ‘जवान’ (Jawaan) से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया तो मिड में ‘पठान’ (Pathan) से गदर मचाया। अब साल के अंत में अपनी ‘डंकी’ (Dunki) से रैपअप करने की तैयारी है, ऐसे में किंग […]

Dunki, Day 13 Box Office Collection, Shahrukh Khan, Taapsee Pannu
Dunki, Day 13 Box Office Collection, Shahrukh Khan, Taapsee Pannu

Dunki Day 11 Box Office Collection: 2023 शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए बेहद खास रहा है। जहां साल की शुरुआत में ‘जवान’ (Jawaan) से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया तो मिड में ‘पठान’ (Pathan) से गदर मचाया। अब साल के अंत में अपनी ‘डंकी’ (Dunki) से रैपअप करने की तैयारी है, ऐसे में किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान की ‘डंकी’ जो 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी कोहराम मचा रही है। फिल्म में 4 दोस्तों की दिल छू लेने वाली दोस्ती को देखकर आंखें नम होना स्वाभाविक है। अब साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को फिल्म ने कितना कारोबार किया है उसका कलेक्शन भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं की ‘डंकी’ का डंका बजा या नहीं।

यह भी पढ़ें: New Year सेलिब्रेट करने मुंबई से रवाना हुए Vicky Kaushal, 

‘डंकी’ ने 11वें दिन किया मस्त कारोबार  (Dunki Day 11 Box Office Collection)

राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। दरअसल ‘पठान’ और ‘जवान’ की हिट के बाद सभी को साल के अंत में आने वाली इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं।

अपने फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरती इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। आज रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है आप भी ये जानना चाहते हैं तो बता दें कि सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया है, अब टोटल कलेक्शन 180.72 करोड़ रुपये हो गया है।

एक नजर अब तक के कलेक्शन पर

21 दिसंबर- डे 1- 29.2 करोड़
22 दिसंबर- डे 2- 20.0 करोड़
23 दिसंबर- डे 3- 25.61 करोड़
24 दिसंबर- डे 4- 30.7 करोड़
25 दिसंबर- डे 5- 24.32 करोड़

26 दिसंबर- डे 6- 11.56 करोड़
27 दिसंबर- डे 7- 10.5 करोड़
28 दिसंबर- डे 8- 9.00 करोड़
29 दिसंबर- डे 9- 07.25 करोड़
30 दिसंबर- डे 10- 9.25 करोड़
31 दिसंबर- 4.5 करोड़
कुल कमाई- 180.72 करोड़

‘डंकी’ VS ‘सालार’   (Dunki Day 11 Box Office Collection)

शाहरुख खान की ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई तो प्रभास की ‘सालार’ 22 दिसंबर को। ऐसे में दोनों की एक दिन आगे पीछे की क्लैश करती डेट का दोनों की कमाई पर असर पड़ना तो लाजमी था। दोनों ही फिल्मों में एक बात सिमिलर है कि ये दोस्ती की कहानी है।

‘सालार’ में दो दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है तो ‘डंकी’ में 4 दोस्तों की कहानी को दर्शाया गया है। हालांकि दोनों ही फिल्म फैंस को पसंद आ रही है, लेकिन बात ‘डंकी’ की करें तो वो तो लोगों के दिलों में उतर गई है।

‘डंकी’ की स्टारकास्ट   (Dunki Day 11 Box Office Collection)

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर जैसे दिग्गज स्टार्स ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। हालांकि विक्की कौशल का छोटा सा रोल है लेकिन बहुत ही दमदार है।

यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati में इस बार कौन-कौन बने करोड़पति

First published on: Jan 01, 2024 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.