Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की मूवी ने तीसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई, 100 करोड़ क्लब में एंट्री

Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मूवी तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। आइए आपको बताते हैं मूवी की अबतक की कमाई कितनी हुई है?

Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मूवी ने तीसरे दिन ही छप्परफाड़ कमाई कर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर डाली। पहले दिन के मुकाबले तीसरे दिन मूवी ने सबसे ज्यादा कमाई की। विक्की कौशल की एक्टिंग का तो हर कोई कायल है, लेकिन इस मूवी में बाकी कास्ट की भी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी की अब तक की कमाई कितनी है?

यह भी पढ़ें: सिर्फ 4 करोड़ में बनी फिल्म, कमाए 524 करोड़, डायलॉग्स-गाने भी सुपर-डुपर हिट

तीसरे दिन की कमाई कितनी?

विक्की की छावा ने कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई मूवीज को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 48.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 62.48% रही। सुबह के शो 49.82%, दोपहर के शो 67.46%, शाम के शो 72.95% और रात के शो 59.68% रहे।

अब तक की कमाई

पहले दिन मूवी ने 31 करोड़ की कमाई की थी। जनवरी में रिलीज हुई मूवीज में इसकी ओपनिंग काफी शानदार रही। वहीं दूसरे दिन की कमाई ने 37 करोड़ की कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। विक्की की मूवी ने 116.5 करोड़ कमाई कर ली है।

मूवी की कास्ट

मूवी की कास्ट की बात करें तो विक्की कौशल के साथ मूवी में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई हैं। वहीं रश्मिका और विक्की के साथ-साथ अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा और प्रदीप राम सिंह रावत ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: 115 करोड़ की कमाई के बाद Daaku Maharaj OTT पर दस्तक देगी! जानें Release date और platform

First published on: Feb 17, 2025 06:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.