Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Avatar 2 Box Office Collection Day-3: ‘अवतार 2’ ने तीन दिन में किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

Avatar 2 Box Office Collection Day-3: ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) यानी की ‘अवतार 2’ (Avatar 2) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए थिएटरों में भीड़ देखने को मिल रही है और अब फिल्म […]

Avatar 2 Box Office Collection Day-3
Avatar 2 Box Office Collection Day-3

Avatar 2 Box Office Collection Day-3: ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) यानी की ‘अवतार 2’ (Avatar 2) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए थिएटरों में भीड़ देखने को मिल रही है और अब फिल्म के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है जिसमें पता चला है कि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Avatar 2 Review: Know the Story of The Way of Water Reviews in Hindi | Avatar 2 Movie Review: जानिए कैसी है 'अवतार 2' की कहानी, मत्स्य अवतार से क्या है कनेक्शन? | TV9 Bharatvarsh

तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) के कारोबार की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने लगभग 40 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और फिर दूसरे दिन फिल्म ने करीब 42-43 करोड़ के बीच की कमाई की। वहीं तीसरे दिन जानकारी मिल रही है कि फिल्म ने 50 करोड़ का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म अब तक 136.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं अन्य भाषाओं में भी फिल्म ने शानदार कमाई की है और हर भाषा में ये फिल्म धुंआधार कारोबार कर रही है।

और पढ़िए –‘अवतार 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल, दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Watch the first trailer for Avatar 2 | TechRadar

अन्य भाषाओं में किया इतना कारोबार

अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) फिल्म ने इंग्लिश वर्जन में 24 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि हिंदी में फिल्म ने 14 करोड़ रुपये और तेलुगू में 4 करोड़, तमिल में 3 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ मलयालम भाषा में अवतार-2 ने 45 लाख का कारोबार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) ने भी फिल्म ने धांसू कमाई की है और अब उनका नाम परी दुनिया में गूंज रहा है। इसी के साथ वो बेस्ट हॉलीवुड डायरेक्टर की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।

 

Avatar The Way Of Water Second Day Box Office Collection Excellent | Avatar 2 Box Office Collection: 'अवतार 2' के कलेक्शन में आया भारी उछाल, दूसरे दिन कर डाली छप्पर फाड़ कमाई

एडवांस बुकिंग में इस नंबर पर फिल्म

अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way of Water) साल 2009 में दुनिया की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म साबित हुई थी और अब इसके पार्ट ने 5वें नबंर पर जगह बनाई है। आपको बता दें,  फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) अभी भी कड़ी टक्कर दे रही है और ‘केजीएफ-2’ (KGF-2) भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल है। वहीं अब देखना है कि फिल्म कब तक 200 करोड़ का कारोबार करती है।

यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 19, 2022 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.