Box Office Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पहले दिन बेहतरीन कमाई करने के बाद अब मूवी की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि मूवी ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की। वहीं इसके साथ-साथ अजय देवगन की ‘रेड 2’ और टॉम क्रूज की ‘मिशन-इंपॉसिबल 8’ भी थिएटर्स में लगी हुई हैं। आइए आपको भी बताते हैं ये मूवीज बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा रही हैं?
यह भी पढ़ें: Entertainment: Dhadak 2 को मिली नई रिलीज डेट, जानें किस दिन आएगी तृप्ति-सिद्धांत की फिल्म?
‘भूल चूक माफ’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘भूल चूक माफ’ की कमाई में चौथे दिन ही गिरावट देखने को मिली। मूवी ने चौथे दिन 4.75 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 14.16% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.99%, दोपहर के शो 15.54%, शाम के शो 16.61% और रात के शो 18.51% रहे। मूवी ने अभी तक 32.75 करोड़ की कमाई की है। मूवी की कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।
‘मिशन इंपॉसिबल 8’ की कमाई
वहीं टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ को 10 दिन हो गए हैं। हालांकि मूवी ने शुरुआत में अच्छी कमाई की, लेकिन अब कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। 10वें दिन मूवी ने 2.75 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं इसकी कुल कमाई की बात करें तो मूवी ने अभी तक 75.30 करोड़ का कलेक्शन किया।
‘रेड 2’ ने की अब तक की कमाई कितनी?
अजय देवगन की ‘रेड 2’ को भी सिनेमाघरों में लगे हुए 26 दिन हो गए हैं। चौथे सोमवार को मूवी की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। मूवी ने 0.75 करोड़ की कमाई की। पहले दिन 19.25 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस करने वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 162.85 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें अजय देवगन के साथ-साथ रितेश देशमुख, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं मूवी की कास्ट की काफी तारीफ भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दोबारा प्रेग्नेंट हो? Devoleena Bhattacharjee ने पति संग शेयर की तस्वीरें, देख यूजर्स कर रहे सवाल