Geetu Mohandas reveals: केजीएफ स्टार यश अपनी नई फिल्म के साथ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैर हैं. उनके 40वें बर्थडे पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ की पहली झलक दिखाई. फिल्म से यश के किरदार से पर्दा उठाया गया. वो राया नाम का धांसू किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म का टीजर आने बाद लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं. दरअसल टीजर में एक कार में यश के एक लड़की के साथ इंटीमेट होते नजर आते हैं, जो काफी वायरल हो गया है. इस सीन में शामिल अदाकारा के बारे में भी लोग जमकर सर्च कर रहे हैं. कोई हॉलीवुड एक्ट्रेस नतालिया बर्न बता रहा, तो कोई कुछ. लेकिन अब खुद डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने खुलासा कर दिया है कि टीजर में इंटिमेट सीन में नजर आ रही एक्ट्रेस Beatriz Taufenbach है.
टॉक्सिक के टीजर में इंटीमेट सीन देने वाली अदाकारा कौन?
जब से टॉक्सिक का टीजर आया है, इंटरनेट पर हर कोई यही जानना चाह रहा है कि इसमें इंटीमेट सीन देने वाली अदाकारा कौन है. फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने अब इसका खुलासा कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए गीतू मोहनदास ने लिखा, ‘ये खूबसूरत लड़की मेरी सिमेंट्री गर्ल है.’ फोटो में एक्ट्रेस ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये beatriz taufenbach हैं, ब्राजील से आती हैं. एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी प्राइवेट है.

ट्रोलर्स को दिया जवाब
इसके अलावा टीजर में शामिल बोल्ड सीन्स को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ है. एक तरफ लोग डायरेक्टर को इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं इसपर भी गीतू मोहनदास ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए एक क्रिप्टिक नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आराम कर रही हूं, जबकि लोग महिलाओं की खुशी, सहमति, महिलाओं द्वारा सिस्टम को इस्तेमाल करने के तरीके, वगैरह-वगैरह के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.” ये पोस्ट उन्होंने एक छोटे से वीडियो के माध्यम से की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फिल्म के बारे में
बता दें यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’19 मार्च 2026 को रिलीज हो रही है. इसमें यश के अलावा कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि फिल्म को कन्नड़ और इंग्लिश में शूट किया गया है. इसे पूरे देशभर में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.