TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Video: विजय वर्मा ने रिक्रिएट किया बेबो का फेमस डायलॉग, करीना ने कुछ इस तरह दिया रिएक्शन

मुंबई। विजय वर्मा इन दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। जल्द ही एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और विजय वर्मा (Vijay verma) दोनों ही बेबो के साथ फिल्म में काम कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही हैं। मगर हाल ही में […]

मुंबई। विजय वर्मा इन दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। जल्द ही एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और विजय वर्मा (Vijay verma) दोनों ही बेबो के साथ फिल्म में काम कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही हैं। मगर हाल ही में विजय वर्मा ने करीना को लेकर कुछ ऐसा किया, जिसे देख एक्ट्रेस खुद को रोक नहीं पाई और रिएक्ट कर बैठीं। दरअसल, एक्टर विजय ने एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसमें वो बेबो की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का फेमस डायलॉग रिक्रिएट किया है।

 

और पढ़िएकुणाल खेमू ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- मुश्किल कर देती हैं खाना

 

बता दें कि इस वीडियो को देख करीना ने भी ‘हा हा हा हा’ की जोरदार आवाज में रिएक्शन दिया, जो देखने में काफी फनी लग रहा है। जैसा कि आप जानते होंगे कि जब करीना ने ये डायलॉग बोला था तो लोगों ने इसको खूब पसंद किया था। इसके अलावा फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि बेबो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने वाली है। इसी फिल्म में उनके साथ ये दो एक्टर नजर आने वाले हैं। करीना ने अपनी पिछली मूवीज में एक से बढ़कर एक हिट रोल अदा किए हैं। अब एक बार फिर उनकी एक्टिंग को ओटीटी पर देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं।

आखिर में बता दें कि विजय के लिए ये किसी फैन मोमेंट से कम नहीं था। एक्टर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ यही सीन मैं हमेशा से @kareenakapoorkhan के साथ प्ले करना चाहता था। यूनीक और शानदार पू💯, #TheDevotionOfSuspectX के बिहाइंड दा सीन से’। विजय वर्मा के इस फनी वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। फैन कमेंट में ‘हाहा’ और ‘उफ्फ’ लिखकर भेज रहे हैं। इसके अलावा भी एक फैन ने लिखा, ‘तुम कितने क्यूट लग रहे हो’।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

 Click here  – News 24 APP अभी download करें

First published on: Apr 26, 2022 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.