Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Vicky Kaushal: घर के बजट को इस तरह मैनेज करती हैं कैटरीना कैफ, पॉपकॉर्न खाते हुए विक्की कौशल करते हैं एंज्वॉय

Vicky Kaushal: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जब से शादी के बंधन में बंधे हैं तभी से सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में विक्की कौशल के एक दिलचस्प खुलासे से उनकी वाइफ एक बार फिर से छा गई हैं। किए कई मजेदार खुलासे (Vicky Kaushal) हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म […]

Vicky Kaushal, Katrina Kaif
Vicky Kaushal, Katrina Kaif

Vicky Kaushal: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जब से शादी के बंधन में बंधे हैं तभी से सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में विक्की कौशल के एक दिलचस्प खुलासे से उनकी वाइफ एक बार फिर से छा गई हैं।

किए कई मजेदार खुलासे (Vicky Kaushal)

हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म “जरा हटके जरा बचके” (Zara Hatke Zara Bachke) रिलीज हुई है। इस बीच विक्की और सारा अली खान फिल्म के प्रमोशन के लिए कई इवेंट और शोज में नजर आ चुके हैं। सवाल-जवाब के दौरान कपल से जुड़े कई खुलासे हुए हैं। इस दौरान विक्की कौशल का अपनी पत्नी कैट के लिए किया गया खुलासा काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

हाल ही में विक्की कौशल ने अपनी फिल्म “जरा हटके जरा बचके” (Zara Hatke Zara Bachke) प्रमोशन के दौरान कैटरीना को लेकर खुलासा किया है कि कैसे वो घर और बजट को मेंटेन करती हैं और इसके लिए हर हफ्ते घर के सभी स्टाफ के साथ मीटिंग भी करती हैं।

पॉपकॉर्न खाते हुए एंज्वॉय करते हैं विक्की 

विक्की कौशल ने बताया कि इस दौरान वे सारे मूमेंट को एंज्वॉय करते हैं। एक्टर ने बताया कि घर के बजट को लेकर कैट हफ्ते में एक बार या एक हफ्ते गैप करके मीटिंग करती हैं जिसमें घर के सभी स्टाफ मौजूद होते हैं। उस मीटिंग में स्टाफ के साथ कैटरीना घर के बजट से लेकर सभी चीजों का हिसाब करती हैं। साथ हीं पैसे का खर्च कहां और कैसे किया जा रहा है डिस्कस करती हैं। विक्की ने बताया कि जब भी ये डिस्कशन शुरू होता हैं, मैं इसे एन्जॉय करने के लिए पॉपकॉर्न लेकर बैठ जाता हूं और फुल एन्जॉय करता हूं।

सामान खरीदते वक्त करते हैं ये काम

इस दौरान विक्की से जब पूछा गया कि दोनों में ज्यादा पैसे कौन खर्च करता है तो विक्की ने बताया कि दोनों में से वे कम पैसे खर्च करते हैं लेकिन ये इसपर भी निर्भर करता है कि हम क्या सामान खरीद रहे हैं। विक्की ने कहा कि शॉपिंग करते टाइम जो ज्यादा इंट्रेस्टेड होता है, तो दूसरा उसे बजट में चलने के लिए कहता है। साथ हीं उन्होने बताया “अगर मैं ज्यादा इंट्रेस्टेड हूं तो वो कहेगी ‘हमें बजट के हिसाब से चलना चाहिए’, लेकिन उसे कुछ चीज पसंद होती है तो मैं कह देता हूं कि इतना खर्च क्यों करना ? फिर कैटरीना कहेंगी ‘नहीं मुझे ये अच्छा लग रहा है’।

First published on: Jun 07, 2023 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.