Friday, 23 January, 2026

---विज्ञापन---

अनुभव सिन्हा-तापसी पन्नू की हिट जोड़ी फिर साथ, नई फिल्म ‘अस्सी’ का ऐलान, खतरों से जूझती दिखेगी हसीना, जानें मूवी कब होगी रिलीज?

Taapsee Pannu New Movie Assi Motion Poster: अनुभव सिन्हा ने अपनी नई फिल्म 'अस्सी' का ऐलान कर दिया है, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का एक रहस्यमयी मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. वहीं इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं कैसा है मोशन पोस्टर और फिल्म कब होगी रिलीज...

Taapsee Pannu New Movie Assi Motion Poster
Taapsee Pannu New Movie Assi Motion Poster

Taapsee Pannu New Movie Assi Motion Poster: ‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने के बाद डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और अभिनेत्री तापसी पन्नू एक बार फिर साथ आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘अस्सी’ का मोशन पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. यह फिल्म भी उनकी पहली फिल्मों की तरह काफी दमदार नजर आ रही है. ये फिल्म अपने नाम ‘अस्सी’ से ही काफी कुछ बयां कर रही है. मोशन पोस्टर में तापसी का लुक काफी चौंकाने वाला नजर आ रहा है.

कैसा है मोशन पोस्टर?

फिल्म के मेकर्स ने ‘अस्सी’ का एक बेहद प्रभावशाली मोशन पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में एक लड़की रेल की पटरियों से होकर भागती नजर आ रही है. उसके पीछे कुछ आदमी भाग रहे हैं और उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मोशन पोस्टर पर लिखा है, “उस रात वो घर नहीं पहुंची.” अनुभव सिन्हा अक्सर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, और इस बार भी फैंस को कुछ वैसी ही उम्मीद है.

तापसी पन्नू का दमदार रोल

तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की जोड़ी ने पहले भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. ‘अस्सी’ में तापसी एक बार फिर एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाती नजर आएंगी. पोस्टर को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म किसी सामाजिक मुद्दे से जुड़ी एक गहरी मानवीय कहानी हो सकती है. फिलहाल मोशन पोस्टर को देखकर तो लग रहा है कि तापसी का इस फिल्म में भी रोल काफी दमदार होने वाला है. फैंस के अंदर अब उनकी इस नई फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है.

रिलीज की तारीख का हुआ ऐलान

मेकर्स ने अभी से फिल्म की रिलीज डेट फाइनल कर दी है. ‘अस्सी’ 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अनुभव सिन्हा की फिल्मों का एक खास दर्शक वर्ग है, जो उनकी कहानियों के इंतजार में रहता है. ऐसे में ‘अस्सी’ की घोषणा ने सिनेमा लवर्स को उत्साहित कर दिया है.

First published on: Jan 23, 2026 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.