Wednesday, 18 December, 2024

---विज्ञापन---

Swara Bhasker Husband: स्वरा भास्कर ने कभी फहद अहमद से कही थी ऐसी बात, अब शादी के बाद यूजर्स कर रहे ट्रोल

Swara Bhasker Husband: स्वरा भास्कर ने बीते दिन 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। साथ ही इसे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऑफिशियल कर सबको दंग कर दिया। एक्ट्रेस ने साफ किया कि उनकी फहद से पहली मुलाकात ‘CAA’ विरोधी रैली के समय हुई थी। […]

Swara Bhasker Husband: स्वरा भास्कर ने कभी फहद अहमद से कही थी ऐसी बात, अब शादी के बाद यूजर्स कर रहे ट्रोल
Swara Bhasker Husband: स्वरा भास्कर ने कभी फहद अहमद से कही थी ऐसी बात, अब शादी के बाद यूजर्स कर रहे ट्रोल

Swara Bhasker Husband: स्वरा भास्कर ने बीते दिन 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। साथ ही इसे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऑफिशियल कर सबको दंग कर दिया। एक्ट्रेस ने साफ किया कि उनकी फहद से पहली मुलाकात ‘CAA’ विरोधी रैली के समय हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई… रिश्ता आगे बढ़ा, प्यार परवान चढ़ा और कपल ने शादी कर ली। हालांकि शादी की खबर सामने आने के बाद से ही नेटिजंस, स्वरा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अब ट्रोलर्स ने स्वरा का एक पुराना ट्वीट निकालकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है।

Swara Bhasker अपने पुराने ट्वीट को लेकर हुईं ट्रोल (Swara Bhasker Husband)

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के जरिए फहद अहमद संग अपनी शादी की पुष्टि करने के बाद से ही हर किसी की निगाहें जोड़े और उनकी एक्टिविटी पर टिकी हुई है। इसी बीच नेटिजंस ने स्वरा का एक पुराना ट्वीट ढूंढ निकाला है, जिसमें उन्होंने पति फहद को ‘भैया’ (Swara Bhasker Husband) कहा था। इसी ट्वीट को देख नेटिजंस नाखुश हैं और एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेते नजर आ रहे हैं।

Swara Bhasker ने जब फहद को कहा ‘भैया’

दरअसल, ये ट्वीट 2 फरवरी 2023 का है जब फहद के जन्मदिन पर स्वरा ने उन्हें एक प्यारी सी तस्वीर और नोट के साथ बधाई दी थी। इस पिक्चर में स्वरा सफेद रंग के टॉप में तो, फहद ब्लैक कैजुअल टी-शर्ट में नजर आए हैं। इस फोटो के साथ स्वरा भास्कर ने नोट में लिखा था,’हैप्पी बर्थडे फहद मियां! भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे @FahadZirarAhmad खुश रहो, आबाद रहो। उम्र हो रही है, अब शादी कर लो! तुम्हारा बर्थडे और यह साल शानदार हो दोस्त!’

Swara Bhasker पर फूटा नेटिजंस का गुस्सा

फहद अहमद (Fahad Ahmad) ने स्वरा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था,’ शुक्रिया जर्रानवाजी का दोस्त। भाई के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े हैं, वो बरकरार रहना जरूरी है…और हां, वादा किया था कि तुम मेरी शादी में आओगी, तो वक्त निकाल लो…लड़की मिल गई है।’ यही ट्वीट अब दोनों की शादी के बाद ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। एक यूजर ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है,’भाई से ही शादी करली तुम?’ दूसरे ने लिखा है,’भाई-बहन को शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद।’

First published on: Feb 17, 2023 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.