Sushant Singh Death Case Update: सुशांत सिंह राजपूत का डेथ केस बीते दो दिनों से फिर से लाइमलाइट में है। दिवंगत एक्टर की मौत की गुत्थी अबतक अनसुलझी हुई है। वहीं बीते दिन मोर्चरी के स्टाफ ने अपने बयान से केस में उम्मीद की नई किरण जगा दी। वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने बड़ा दावा किया है। वकील ने इसे सुसाइड मामने से इनकार कर दिया है।
सुशांत के वकील का बड़ा दावा
सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने रूपकुमार के दावे के बाद बयान देते हुए कहा है कि सुशांत की मौत सीधे तौर पर आत्महत्या नहीं (Sushant Singh Death Case Update) थी। विकास सिंह ने दिवंगत एक्टर की मौत को बड़ी साजिश ठहराया है। एक लीडिंग टेबलॉयड से बातचीत में विकास सिंह ने कहा,’मैं अभी इसपर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं। लेकिन ये जरूर कहूंगा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत सिंपल आत्महत्या नहीं थी। इसके पीछे बड़ी साजिश थी। सीबीआई ही इस मौत के पीछे की साजिश को सामने ला सकती है।’
बहन श्वेता सिंह कीर्ति का ट्वीट
रूपकुमार के दावे के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर लिखा था,’अगर इस एविडेंस में एक पर्सेंट भी सच्चाई है तो हम सीबीआई से आग्रह करते हैं कि वह इस मामले को गंभीरता से देखे। हमें हमेशा से विश्वास रहा है कि आप इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और सच क्या है बाहर लाएंगे। अभी तक इस केस में हमें क्लोजर नहीं मिला है और यह देखकर हमारे दिल में दर्द होता है।’ श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने दूसरे ट्वीट में रूपकुमार के सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा,’हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि रूपकुमार शाह की सुरक्षा सुनिश्चित हो।’
और पढ़िए –Sushant Singh Rajput ‘हत्या’ दावे के बीच रिया चक्रवर्ती का पोस्ट वायरल
रूपकुमार का बयान (Sushant Singh Death Case Update)
बताते चलें कि मोर्चरी स्टाफ रूपकुमार ने कहा था,’सुशांत सिंह राजपूत के शव पर कई निशान थे और गले पर भी दो-तीन निशान थे। पोस्टमॉर्टम दर्ज किया जाना चाहिए था, लेकिन उच्च अधिकारियों ने हमें केवल शरीर की तस्वीरें लेने के लिए कहा। इसलिए हमने जो किया वह उनके आदेश पर किया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट से मृत पाए गए थे।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें