Sunny Deol Role In Border 2: बॉलीवुड के ‘ढाई किलो का हाथ’ वाले सनी देओल एक बार फिर सरहद पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार देश का हर सिनेमा प्रेमी कर रहा है. हाल ही में सनी पाजी ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनके नए किरदार फतेह सिंह कलेर के बीच के सफर की एक झलक है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने दिखाया है कि भले ही वक्त बदल गया हो, लेकिन उनका जज्बा और देशप्रेम आज भी वैसा ही है. सोशल मीडिया पर फैंस को सनी देओल का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
मेजर कुलदीप से फतेह सिंह तक का सफर
सनी देओल ने जो वीडियो शेयर किया है, वह काफी इमोशनल और जोश से भरा है. इसमें ‘बॉर्डर 2’ के उनके नए अवतार ‘फतेह सिंह कलेर’ को दिखाया है. इससे पहले उन्होंने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल प्ले किया था. वीडियो में दिख रहा है कि यह बदलाव केवल एक फिल्म से दूसरी फिल्म का नहीं है, बल्कि यह एक लीजेंड की वापसी का संकेत है.
फैंस की यादें हुईं ताजा
वीडियो के बैकग्राउंड में ‘संदेशे आते हैं’ जैसे गीतों की धुन और सनी देओल की दहाड़ सुनकर फैंस काफी उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि उन्हें फिर से वही पुराना सनी देओल देखने को मिलेगा. ‘बॉर्डर’ फिल्म ने उस वक्त देशभक्ति की एक नई लहर पैदा की थी, और अब ‘बॉर्डर 2’ से भी वैसी ही उम्मीदें हैं. सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, “शुक्रवार से बॉर्डर-2 आप सब की है. उससे पहले कुछ झलकियां बॉर्डर-2 के मेरे सफर की.”
‘बॉर्डर 2’ की स्टार कास्ट और तैयारी
इस बार ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे बेहद भव्य स्तर पर शूट किया जा रहा है. फिल्म में एक नई कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें आधुनिक तकनीक और जबरदस्त एक्शन का इस्तेमाल होगा. सनी देओल का फतेह सिंह कलेर वाला किरदार इस बार पहले से कहीं ज्यादा अनुभवी और ताकतवर दिखाया जाएगा. 23 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.