बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘जाट’ को मिल रही जबरदस्त सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं एक हफ्ते में इसने दुनियाभर में करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की सफलता से गदगद सनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि वह कब इस फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होने वाले हैं।
फैंस का जताया आभार
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पहाड़ों के बीच टहलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने गर्म कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं। ठंड की वजह से वह अपने दोनों हाथ मलते हुए बोलते हैं, “आप लोगों ने मुझे मेरी ‘जाट’ के लिए ढेर सारा प्यार दिया। मैं वादा करता हूं, ‘जाट 2’ इससे भी ज्यादा अच्छी होगी।” इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपका प्यार ही मेरी ताकत है। आप सबका जोश ही मेरी सफलता है।”
‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग को लेकर दी जानकारी
इसी वीडियो में सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, “मैं अक्सर वादियों में घूमने आता हूं, क्योंकि मुझे बहुत अच्छा लगता है। ‘कुछ’ दिनों में मैं अपनी फिल्म ‘बॉर्डर’ की शूटिंग के लिए निकल जाऊंगा।” हालांकि उन्होंने कोई फिक्स तारीख के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है। लेकिन वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग के लिए निकलने वाले हैं।
View this post on Instagram
‘जाट 2’ को लेकर भी की बात
सनी देओल ने ‘जाट 2’ को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था – “जाट एक नए मिशन पर! #जाट 2″। इससे यह साफ हो गया है कि ‘जाट’ के सीक्वल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। वहीं उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में ‘बॉर्डर 2’ पर बात करते हुए ‘जाट 2’ पर भी बात की है। एक्टर ने अपने फैंस से वादा किया है कि जाट फिल्म का सीक्वल आएगा और वह इस फिल्म ने और भी ज्यादा खास होने वाला है।
यह भी पढे़ं: बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों हो रहीं फ्लॉप? विक्रम भट्ट ने बताई इंडस्ट्री की अंदर की बात
‘बॉर्डर 2’ में दिखेगा दमदार स्टारकास्ट
‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म साल 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी। जेपी दत्ता की 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार युद्ध फिल्मों में से एक मानी जाती है।
यह भी पढे़ं: आमिर खान नहीं तो कौन होगा बायोपिक ‘निकम’ का लीड एक्टर? सामने आया इस सुपरस्टार का नाम