Suniel Shetty Slams Varun Dhawan Trolls: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर और गाने रिलीज किए गए. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग ‘बॉर्डर 2’ के लिए वरुण धवन को ट्रोल करने लगे. फिल्म के गाने और टीजर में लोगों को वरुण के एक्सप्रेशन कुछ खास पसंद नहीं आए. अब इस मामले में एक्टर सुनील शेट्टी की एंट्री हुई है, जो वरुण के सपोर्ट में बोलते दिखाई दिए. एक्टर ने ‘बॉर्डर 2’ के लिए की जा रही वरुण धवन की ट्रोलिंग पर अपनी नराजगी जाहिर की है. चलिए जानते हैं कि इस मामले में सुनील शेट्टी ने क्या कहा है.
वरुण धवन की ट्रोलिंग पर भड़के सुनील शेट्टी
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर 2’ के लिए ट्रोलिंग झेल रहे वरुण धवन का सपोर्ट करते हुए कहा, ‘क्या किसी ने अभी फिल्म देखी है? किसी ने भी अभी तक फिल्म नहीं देखी. हमने अभी सिर्फ फिल्म की कुछ झलक ही देखी हैं.इस फिल्म में वरुण धवन ने कमाल का काम किया है, वो शानदार हैं.’
यह भी पढ़ें: शादी की खबरों के बीच पहली बार बाहर निकलीं Mrunal Thakur, इस हैंडसम हंक का हाथ थामें आईं नजर
उसे नीचा दिखाना…
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, फिल्म में वरुण कोई खुद का किरदार नहीं निभा रहे हैं, वो एक ऐसे सम्मानित आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जिसने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी. इसलिए मुझे लगता है कि बाहर किसी के बारे में इस तरह की बातें कहने से पहले लोगों को थोड़ा सोचना चाहिए. आज के समय में किसी को भी बुरा-भला कहना और उसे नीचा दिखाना बहुत आसान है.’
सुनील शेट्टी का बेटा
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी नेवी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. इन दोनों के अलावा सनी देओल और दिलजीत दोसांझ भी फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.