Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

क्या इस डायरेक्टर के कहने पर प्रियंका चोपड़ा ने कराई थी नाक की सर्जरी ? सुनील दर्शन का खुलासा

Suneel Darshan On Priyanka Chopra: ‘बरसात’ और ‘अंदाज’ जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुनील दर्शन इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपनी हिट फिल्म अंदाज का सीक्वेल बनाने की घोषणा की और इसी दौरान उन्होंने ऐसे कई खुलासे किए जो चर्चा का विषय बन गए हैं। इस […]

Suneel Darshan On Priyanka Chopra
Suneel Darshan On Priyanka Chopra

Suneel Darshan On Priyanka Chopra: ‘बरसात’ और ‘अंदाज’ जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुनील दर्शन इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपनी हिट फिल्म अंदाज का सीक्वेल बनाने की घोषणा की और इसी दौरान उन्होंने ऐसे कई खुलासे किए जो चर्चा का विषय बन गए हैं। इस दौरान ही उन्होंने बताया कि उन्होंने ही अंदाज से पहले प्रियंका चोपड़ा को अपनी नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी थी।

प्रियंका चोपड़ा को लेकर खुलासा (Suneel Darshan On Priyanka Chopra)

हाल ही में सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अंदाज’ के सीक्वल का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे और नए चेहरों को कास्ट करेंगे। इस दौरान डायरेक्टर ने कहा कि ‘अंदाज’ की शूटिंग से पहले प्रियंका चोपड़ा से अपनी नाक की समस्या को तुरंत ठीक करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा ‘मैं फिल्म में एक नया चेहरा लेना चाहता था और एक दिन मुझे रिसेप्शन से फोन आया कि कोई एक लड़की के साथ मुझसे मिलने आया है और वह प्रियंका चोपड़ा थीं। मैंने उनकी ओर देखा और सोचा, सही में?

ये भी पढ़ेंः Tinder Dating के शौकीन युवा जरूर देखें OTT की ये वेब सीरीज, नाबालिग न देखें

15 मिनट में हो गया था राजी

इसके आगे उन्होंने कहा वह बहुत सुंदर नहीं थीं लेकिन 15 मिनट के अंदर ही समझ गया था कि मैं उन्हें कास्ट करने वाला हूं। उन्होंने कहा- उसकी आंखें इतनी जबर्दस्त चलती थीं, उसकी आवाज सेक्सी और नशीली थी, उसकी भूख गहरी थी। उस पर दांव लगाने के लिए ये कारण काफी थे और उसके पिता बहुत अच्छे थे और बहुत बढ़िया प्लास्टिक सर्जन।

सर्जरी के लिए मान गईं थी प्रियंका

दर्शन ने कहा- मैंने प्रियंका से नाक की सर्जरी कराने के लिए कहा था और प्रियंका ने कहा ‘कोई बात नहीं सर, मैं तैयार हो जाऊंगी। मैंने उससे कहा कि हम 10 दिनों में शूटिंग शुरू कर रहे हैं, लेकिन उसने कहा कि उसे और समय चाहिए।’ हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बुक में खुलासा किया था कि उन्हें सांस लेने में परेशानी होती थी, जिसके चलते उन्होंने इसकी सर्जरी कराई थी।

First published on: Nov 28, 2023 10:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.