Sonam Kapoor Workout Video: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बॉलीवुड की दमदार और बेहतरीन एक्ट्रेस है। सोनम कपूर फैशन को लेकर भी छाई रहती हैं। वहीं अब सोनम कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जिम में नजर आ रही हैं और जमकर वर्कआउट कर रही है। सोनम कपूर काफी लंबे समय बाद जिम गई जिसे लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की है और फैंस भी उन्हें इस अंदाज में देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
सोनम कपूर का वर्कआउट वीडियो
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं और वर्कआउट करके काफी खुश भी नजर आ रही है। सोनम कपूर ब्लैक कैजुअल लुक में दिख रही हैं और उन्होंने बालों की पोनी बनाई है। सोनम कपूर को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी कर रहे है और जमकर रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – Sonam Kapoor Workout Video: 60 दिन बाद सोनम कपूर ने जिम में जमकर किया वर्कआउट, शेयर किया एक्सपीरियंस
इतने दिनों बाद किया जिम
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि, ‘चलो शुरू करें। @radhikasbalancedbody धन्यवाद। @gentlebirthmethod और आपने मुझे पूरे समय फिट रखने में अहम भूमिका निभाई है।’ आपको बता दें, सोनम कपूर लगभग 60 दिन के बाद जिम आई है। वो अपनी सेहत को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहची इसलिए उन्होंने फिर से जिम करना शुरु कर दिया है।
यहाँ पढ़िए – Shahrukh Khan Reation: दिवाली पर बेटी सुहाना ने पहनी साड़ी, पापा शाहरुख खान ने लुटाया प्यार
एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है जिनका नाम उन्होंने ‘वायु’ रखा है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी लेकिन बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था। बता दें, सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ शादी रचाई थी, और ये शादी बॉलीवुड का ग्रैंड शादियों में शुमार थी। वहीं इस शादी में कई नामी हस्तियों ने शिरकत की थी और अब फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें