Shahrukh Khan Video: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) उमराह (Umrah) करने मक्का (Mecca) गए हुए थे। शाहरुख खान की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। वहीं अब वो उमराह कर भारत लौट आए हैं, जिन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया किया। इस दौरान शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) संग दिखाई दिए। वहीं जैसे ही पैपराजी ने उन्हें देखा को उनकी तस्वीरों को कैद कर लिया।
किंग खान का लुक
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो जींस और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और उन्होंने जैकेट पहनी हैं साथ ही गॉगल्स भी लगा रखे हैं। वहीं उनके साथ भारी संख्या में सिक्योरिटी भी मौजूद है। शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) भी नजर आ रही हैं जो कैजुअल लुक में दिखाई दे रही है। इसी के साथ आप देख सकते हैं कि जब शाहरुख खान कार में बैठने जाते हैं तब उन्हें फूल देकर उनका स्वागत किया जा रहा है।
बादशाह को मिला ये सम्मान
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वीडियो को देखकर फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस वीडियको को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। हाल ही में शाहरुख खान रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival) में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। बता दें, इस फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) समेत कई सिनेमा जगत के सितारे पहुंचे थे।
इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिसे लेकर फैंस में क्रेज बना हुआ है। बता दें, किंग खान जल्द फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे जो कि 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ वो फिल्म ‘डंकी’ में दिखाई देंगे जो कि 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। वहीं वो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर-3’में भी एक स्पेशल रोल निभाते हुए नजर आएंगे। मतलब ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान साल 2023 में पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें