Tuesday, 13 January, 2026

---विज्ञापन---

शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ पर गिरी गाज, 7 दिन का अल्टीमेटम; वर्ना देने होंगे 2 करोड़ रूपये

O Romeo Movie Controversy: शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'ओ रोमियो' रिलीज होने से पहले ही कानूनी विवाद में फंस गई है. दरअसल फिल्म में मुख्य किरदार हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजकर 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पिता की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है.

Sanober Sheikh O Romeo Legal Notice

Sanober Sheikh O Romeo Legal Notice: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार है, लेकिन उनकी नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ (O Romeo) रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिर गई है. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. लेकिन अब इस फिल्म पर दिवंगत हुसैन उस्तरा के परिवार ने आपत्ति जताई है. हुसैन उस्तरा की बेटी ने फिल्म के मेकर्स को एक कानूनी नोटिस भेजकर भारी मुआवजे की मांग की है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला?

शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर 10 जनवरी को रिलीज किया गया था. जहां इस फिल्म को सच्ची घटनाओं और किरदारों से प्रेरित बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में शाहिद कपूर ‘हुसैन उस्तरा’ का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तृप्ति डिमरी ‘सपना दीदी’ की भूमिका में हैं. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने मेकर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को लीगल नोटिस भेज दिया है.

2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग

सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को जो कानूनी नोटिस भेजा है, उसमे दावा किया गया है कि फिल्म में उनके पिता हुसैन उस्तरा के किरदार को गलत और आपत्तिजनक तरीके से पेश किया गया है. उनका कहना है कि इससे उनके परिवार की प्रतिष्ठा और उनके पिता के नाम को ठेस पहुंच सकती है. सनोबर ने मुआवजे के तौर पर फिल्म के मेकर्स से 2 करोड़ रुपये की मांग की है और साफ कहा है कि यह रकम सात दिनों के भीतर दी जानी चाहिए.

रिलीज रोकने की चेतावनी

नोटिस में सिर्फ पैसों की ही मांग नहीं की गई है, बल्कि सनोबर ने मेकर्स से यह भी अनुरोध किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक फिल्म की रिलीज को रोक दिया जाए या इसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाए. बता दें कि यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन इस विवाद के बाद फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं.

फिल्म के किरदार और कहानी

फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर लंबे समय से चर्चा थी कि यह अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कहानियों पर आधारित हो सकती है. शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा इस फिल्म में विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं. टीजर में दिखाया गया एक्शन और ड्रामे ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी, लेकिन अब कानूनी पचड़े ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है.

मेकर्स का क्या है कहना?

फिलहाल इस कानूनी नोटिस पर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला या निर्देशक विशाल भारद्वाज की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. विशाल भारद्वाज ने अभी तक इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. यानी फिल्म पूरी तरह से फिक्शन है या फिर किसी रियल लाइफ से प्रेरित है, इस पर फिलहाल कोई कंफर्मेशन नहीं आया है.

First published on: Jan 13, 2026 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.