यह भी पढ़ें: चोरी-चुपके Rashmika के करीबी की शादी में शरीक हुए Vijay Deverakonda, इनसाइड फोटोज ने खोली रूमर्ड लव बर्ड्स की पोल
धर्मेंद्र ने दी शुभकामनाएं
Shah Rukh, Bete💕 wish you a great luck 👍 for Jawan🙏. pic.twitter.com/33B62b4TA1
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 6, 2023
हिन्दी सिनेमा के ही-मैन कहलाने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने शाहरुख खान के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो में धर्मेंद्र और किंग खान एक-दूसरे को साइड हग देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ”शाह रुख बेटे जवान के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।” धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर किंग खान के साथ फोटो शेयर कर उन्हें बेस्ट विशेस देते हुए उन पर प्यार लुटाया है। दोनों दिग्गज सितारों की तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
देओल की पार्टी में आए थे नजर
बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान के साथ सनी देओल के फिल्म गदर 2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे। इन दौरान किंग खान और सनी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। पार्टी के बाद सनी खुद किंग खान को बाहर तक छोड़ने आए थे। सनी देओल और शाहरुख खान को सालो बाद एक-दूसरे के साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। दोनों ने फिल्म डर में साथ काम किया था जिसमें किंग खान ने अपने नेगेटिव रोल से सबको इंप्रेस कर दिया था।
‘जवान’ की स्टारकास्ट
‘जवान’ में किंग खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, विजय सेतुपति फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियों करती दिखाई देंगी। ‘जवान’ को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सबके फेवरेट शाहरुख डबल रोल में दिखने वाले है और ट्रेलर ने तो फैंस की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है।