Salman Khan Varun Dhawan Video: वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर का अबतक का सबसे हटके अंदाज देखने को मिलने वाला है। वहीं अब वरुण ने अपना जादू चलाते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘दबंग’ सलमान खान को भी भेड़िया बना दिया है। साथ ही वीडियो साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट देते नजर आए हैं।
और पढ़िए –Disha Patani Post: दिशा पटानी का सीधा दिल पर वार, बिकिनी तस्वीरों से छुड़ाए पसीने
Varun Dhawan ने सलमान खान को बनाया ‘भेड़िया’
वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Varun Dhawan Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में वो सलमान खान (Salman Khan) संग चिल करते नजर आ रहे हैं। तभी अचानक से कैमरे का एंगल सिर्फ सलमान की ओर घूमता है और एक्टर डरावने ‘भेड़िया’ का रूप ले लेते हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा है,’भाई बने भेड़िया…उन्हें डसना पड़ा। भाई के साथ बिग बॉस में बहुत अच्छा समय। सलमान खान मिलते हैं 25 नवंबर को थिएटर में।’
इंटरनेट पर छाया Salman Khan का वीडियो
वरुण धवन और सलमान खान का ये वीडियो (Varun Dhawan Salman Khan Video) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और चंद मिनटों के अंदर इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 96 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस को कमेंट सेक्शन में बेहतरीन रिएक्शन देते देखा जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’सलमान भाई शेर हैं भेड़िया नहीं।’ दूसरे ने लिखा,’टाइगर कब से भेड़िया बनने लगे।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’वाह भाई आप दोनों बेस्ट हैं।’
और पढ़िए –Good News: बिपाशा बसु बनी मां, घर आई लक्ष्मी
कब रिलीज होगी Bhediya
‘भेड़िया’ (Bhediya) पहली भारतीय क्रिएचर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में कृति सेनन अहम रोल निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। वरुण धवन और कृति सेनन के साथ अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी होंगे। वहीं फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है और अब देखना है कि पर्दे पर फिल्म कितना तहलका मचाती है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें