Salaar Beat Dunki: इस क्रिसमस बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरहिट फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा वाली है। ‘डंकी’ 21 दिसंबर और ‘सालार’ 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, ऐसे में जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर साउथ वर्सेज बॉलीवुड का मुकाबला देखने को मिलने वाला है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ की धीरे शुरुआत होगी। दूसरी तरह किंग खान की फिल्म के मुकाबले ‘सालार’ धमाकेदार स्टार्ट करने वाली है। आखिर किसकी क्या वजह है चलिए आपको बताते हैं…
एडवांस बुकिंग में कौन आगे? (Salaar Beat Dunki)
शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। वहीं, सुपरहिट फिल्म ‘KGF’ के डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सालार’ में प्रभास के अलावा एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में दिखने वाले हैं। इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है और रिपोर्ट्स की मुताबिक, पहले ही दिन ‘डंकी’ ने 2.08 करोड़ रुपये और एक्शन फिल्म ‘सालार’ ने 2.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: क्यों Salaar को Prabhas के लिए do or die फिल्म बता रहे ट्रेड एक्पर्ट?
‘डंकी’ या ‘सालार’ कौन जीतेगा बाजी?
इस समय हर किसी की नजर सिर्फ ‘डंकी’ और ‘सलार’ की रिलीज पर टिकी हुई है, जहां यह ‘डंकी’ किंग खान की इस साल की तीसरी हिट हो सकती है, वहीं, प्रभास के लिए भी ‘सलार’ उनकी लाइफ की टर्निंग प्वाइंट मूवी साबित हो सकती है। ऐसे में हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक खास इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ‘डंकी’ और ‘सलार’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को ‘डंकी’ थियेटर में सोलो रिलीज होने वाली है, जो उसके लिए एक फायदा है, क्योंकि ‘सलार’ एक दिन बाद रिलीज होगी। ऐसे में ‘डंकी’ पहले दिन अच्छी ओपनिंग कर सकती है, क्योंकि पहले दिन वो अकेली फिल्म होगी।
‘डंकी’ Vs ‘सालार’ (Salaar Beat Dunki)
उन्होंने बताया कि ‘डंकी’ सिर्फ हिन्दी भाषा में रिलीज होने वाली है, वो तमिल, तेलुगु, कन्नड़, या मलयालम भाषा में डब होकर रिलीज नहीं होने वाली है, जबकि ‘सलार’ हिन्दी के अलावा 4 दूसरी भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है और यह उसके लिए एक प्लस प्वाइंट है। पठान और जवान की तरह ‘डंकी’ एक्शन फिल्म नहीं है, यह सोशल मैसेज के साथ एक फैमिली एंटरटेनर मूवी है। केजीएफ की तरह प्रभास की ‘सलार’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इन दोनों ही फिल्मों का जॉनर बिल्कुल ही अलग है और ऐसे में ‘डंकी’ के सामने ‘सलार’ एक बंपर ओपनिंग फिल्म साबित होगी।