बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने फैशन सेंस से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं अब खबर आ रही हैं कि जल्द पीसी हॉलीवुड के एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। कुछ इंटरनैशनल रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका (Priyanka) की बातचीत आजकल 'मैट्रिक्स' सीरीज की अगली फिल्म पर चल रही है और यह बातचीत फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है।
अगर देसी गर्ल इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो वह इस सांइस-फिक्शन फिल्म में कियानू रीव्स, कैरी-ऐन मॉस, याह्या अब्दुल मतीन II और नील पैट्रिक हैरिस जैसे मशहूर कलाकारों के साथ दिखाई देंगी। यह मैट्रिक्स सीरीज की चौथी फिल्म होगी। अभी तक प्रियंका (Priyanka) का क्या किरदार होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई हैं।
खबरों की मानें तो इस समय 'मैट्रिक्स 4' की कास्ट कई हफ्तों से फाइट ट्रेनिंग ले रही है और जल्द ही नॉर्थ कैलिफॉर्निया में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म का डायरेक्शन लाना वॉचोवस्की कर रहे हैं और वॉर्नर ब्रदर्स और विलेज रोड शो इसे प्रड्यूस कर रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में पति निक जोनस के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहुंचीं। इस दौरान प्रियंका काफी बोल्ड अवतार में नजर आई थी। इस मौके पर पीसी ने ओपन डीप कट गाउन पहना था। प्रियंका (Priyanka) के इस आउटफिट पर मिक्स रिएक्शन आए। किसी को उनका यह लुक हॉट लगा तो कुछ को उनका लुक पसंद नहीं आया। कई लोगों ने प्रियंका के इस आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल किया कि उन्हें ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।