Wednesday, 21 January, 2026

---विज्ञापन---

O Romeo Trailer: शाहिद कपूर का धांसू कमबैक, ट्रेलर में दिखा अब तक का सबसे बड़ा एक्शन अवतार

O Romeo Trailer Out: विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओ रोमियो' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. शाहिद कपूर एक बार फिर कबीर सिंह वाले इंटेंस अवतार में लौट आए हैं. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी की फ्रेश जोड़ी और नाना पाटेकर का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा. जानिए ट्रेलर की खास बातें और यह फिल्म 'कबीर सिंह' की याद क्यों दिला रही है.

Shahid Kapoor O Romeo Trailer Out
Shahid Kapoor O Romeo Trailer Out

Shahid Kapoor O Romeo Trailer Out: बॉलीवुड के ‘चॉकलेट बॉय’ से ‘एक्शन स्टार’ बने शाहिद कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ (O Romeo) का आधिकारिक ट्रेलर आज यानी 21 जनवरी 2026 को रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें रोमांस का भी तड़का लगाया गया है. विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी जब भी साथ आती है, कुछ अलग ही जादू पैदा होता है. ट्रेलर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि शाहिद का खूंखार लुक और तृप्ति डिमरी के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.

शाहिद का ‘उस्तरा’ अवतार

ट्रेलर में शाहिद कपूर ‘उस्तरा’ नाम के एक गैंगस्टर और हिटमैन के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके शरीर पर बने टैटू, हाथ में उस्तरा और सिर पर हैट उनके लुक को काफी डरावना और प्रभावशाली बना रहे हैं. यह किरदार उनके पुराने कबीर सिंह वाले रोल की याद दिलाता है.

तृप्ति डिमरी के साथ फ्रेश केमिस्ट्री

‘एनिमल’ के बाद ‘नेशनल क्रश’ बनी तृप्ति डिमरी का किरदार भी काफी जबरदस्त लग रहा है. ट्रेलर में शाहिद और तृप्ति के बीच के रोमांटिक पलों और फिर उससे उपजे तनाव को बखूबी दिखाया गया है. फैंस इस नई जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.

नाना पाटेकर की दमदार एंट्री

फिल्म में नाना पाटेकर एक अहम और रहस्यमयी भूमिका में हैं. ट्रेलर में उनकी मौजूदगी कहानी में और गंभीरता जोड़ती है. उनके संवादों और शाहिद के साथ उनके टकराव ने फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है.

एक्शन और रोमांस का मेल

विशाल भारद्वाज अपनी फिल्मों में डार्क ह्यूमर और इंटेंस ड्रामा के लिए जाने जाते हैं. ‘ओ रोमियो’ में भी उन्होंने अंडरवर्ल्ड के साथ-साथ एक गहरी प्रेम कहानी को पिरोया है. ट्रेलर में खून-खराबा और इमोशनल सीन्स का सही तालमेल दिख रहा है.

वैलेंटाइन वीक पर रिलीज

ट्रेलर के साथ ही यह साफ हो गया है कि फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वैलेंटाइन डे के मौके पर एक डार्क लव स्टोरी लाना मेकर्स का एक बड़ा दांव माना जा रहा है.

First published on: Jan 21, 2026 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.