Thursday, 29 January, 2026

---विज्ञापन---

SS Rajamouli की ‘Varanasi’ की रिलीज डेट आई सामने? काशी भर में लगे इन होर्डिंग्स ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

Varanasi Movie: एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म 'वाराणसी' को लेकर फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. जहां फैंस के इस इंतजार के बीच फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आइए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या है पूरी अपडेट और कब इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

Varanasi Movie Release Date Viral Poster
Varanasi Movie Release Date Viral Poster

Varanasi Movie Release Date Viral Poster: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चाएं हो रहीं थीं कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को आखिर सिनेमाघरों में कब रिलीज किया जाएगा? वहीं अब इन चर्चाओं के बीच फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल पूरे बनारस शहर में होर्डिंग्स लग चुके हैं. जहां इन होर्डिंग्स में एक तारीख का जिक्र किया जा रहा है, जिसे ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट बताया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है ये डेट और क्या सही में फिल्म रिलीज होने की तारीख सामने आ गई है?

पूरे शहर में लगे होर्डिंस

बनारस में होर्डिंस काफी चर्चाओं में हैं और चर्चाओं में रहने का प्रमुख कारण इन होर्डिंस पर लगी डेट है. दरअसल पूरे बनारस शहर में कुछ होर्डिंस लगे हुए हैं. जहां इन हॉर्डिंग्स पर 7 अप्रैल 2027 की तारीख डाली गई है और साथ ही ‘In Theatres’ भी लिखा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस तारीख को ‘वाराणसी’ फिल्म की रिलीज डेट से जोड़ा जा रहा है. कुछ फैंस का मानना है कि ये होर्डिंस ‘वाराणसी’ फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ही लगाए गए हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर मीडिया रिपोर्टे्स में बताया जा रहा था कि इसे 2027 में रिलीज किया जाएगा. वहीं अब होर्डिंग्स में रिलीज डेट का भी इशारा किया जा रहा है. वाराणसी शहर भर में होर्डिंग्स लग जाने से फिल्म की रिलीज डेट की चर्चा और अटकलें कई गुना बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर होर्डिंग्स देखने के बाद फैंस का कहना है कि फिल्म को 7 अप्रैल 2027 को ही रिलीज कर दिया जाएगा. हालांकि बिना किसी आधिकारिक अपडेट के कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उनका कहना है कि आज रात फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा हो सकती है.

First published on: Jan 29, 2026 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.