Latest BO Collection: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) को बड़े पर्दे पर दस्तक दिए दो वीकेंड गुजर चुका है। इस फिल्म के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने मेकर्स की हालत खराब कर दी है। बताते चलें कि ‘सर्कस’ ने रविवार को 2 करोड़ रुपए की कमाई की। यूं तो ये कमाई शनिवार के मुकाबले 60 लाख रुपए अधिक रही। बावजूद इसके भी फिल्म का दूसरा वीकेंड कलेक्शन महज 4.30 करोड़ रुपए ही रहा है। दूसरी ओर अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ अबतक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
Cirkus और Drishyam 2 का Box Office Collection
बताते चलें कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ ने बेहद बुरे हालात के बीच भी पहले वीकेंड पर 20.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। लेकिन दूसरे वीकेंड पर इसका कलेक्शन मेकर्स के हाथ-पैर फुलाने वाला है। वहीं ‘दृश्यम 2’ फिल्म ने रिलीज के इतने समय बाद भी रविवार को 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर ‘सर्कस’ को बराबर की टक्कर दी है।
और पढ़िए –Celebs Spotted: अरबाज-मलाइका आधी रात को साथ हुए स्पॉट, यूजर बोला- ‘राजू चश्मा ला जरा…
Avatar 2 Box Office Collection
वहीं जेम्स कैमरून की मूवी ‘अवतार 2’ की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, अवतार: द वे ऑफ वॉटर मूवी ने 17 दिनों में भारत में 334.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अवतार 2 ने रविवार को भारत में 17.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। अब ये मूवी साल 2019 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है। बताते चलें कि ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने देश में 373.22 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
और पढ़िए –Tara Sutaria Breakup: तारा सुतारिया-आदर जैन का ब्रेकअप, फैंस का टूटा दिल
फ्लॉप होगी सर्कस
रोहित शेट्टी की हाई बजट मूवी को ग्रैंड तरीके से रिलीज किया गया है। देशभर में 3200 स्क्रीन्स पर ‘सर्कस’ (Cirkus) के 10 हजार शोज दिखाए जा रहे हैं। फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर के साथ जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), पूजा हेगड़े(Pooja Hegde), वरुण शर्मा (Varun Sharma),संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और जॉनी लीवर (Johnny Lever) जैसे सितारे भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए बताया गया है। हालांकि, कलेक्शन को देख ये मूवी फ्लॉप साबित हो रही है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें