Thursday, 15 January, 2026

---विज्ञापन---

‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा…’, बहन नुपुर सैनन की विदाई पर भावुक हुईं कृति सैनन, बोलीं- मेरा दिल भर आया

Kriti Sanon Gets Emotional For Sister Nupur Sanon: एक्ट्रेस कृति सैनन ने नुपुर और स्टेबिन की शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी छोटी बहन के लिए एक भावुक नोट लिखा. साथ ही कई तस्वीरें भी शेयर की.

Kriti Sanon Gets Emotional For Sister Nupur Sanon
नुपुर के लिए भावुक हुईं कृति सैनन

Kriti Sanon Gets Emotional For Sister Nupur Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन पिछले कुछ दिनों से अपनी छोटी बहन नुपुर सैनन की शादी की तैयारियों और जश्न को लेकर बिजी चल रही थी. नुपुर सैनन ने अपने बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से 10 और 11 जनवरी को उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी कर ली. नुपुर और स्टेबिन ने मंगलवार रात को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें सलमान खान से लेकर दिशा पटानी, वीर पहारिया, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और कई सेलेब्स शामिल हुए. इन सब के बीच कृति ने अपनी बहन नुपुर के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने शादी की कई अनसीन तस्वीरें भी शेयर कीं. चलिए जानते हैं कि कृति ने अपनी छोटी बहन के नाम क्या संदेश लिखा.

नुपुर के लिए भावुक हुईं कृति सैनन

कृति सैनन ने नुपुर और स्टेबिन की शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी बहनों के लिए काफी लंबा नोट लिखा, ‘मेरे दिल की फिलिंग्स को शब्दों में बयां करना नामुमकिन है… अभी भी यकीन नहीं हो रहा… मेरी प्यारी बच्ची की शादी हो गई! 5 साल की उम्र में पहली बार तुम्हें अपनी बाहों में लेने से लेकर अब तुम्हारी चादर थामकर तुम्हें अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में तैयार देखकर मेरा दिल भर आया है. तुम्हें इतना खुश, प्यार में डूबा हुआ, अपने जीवन का एक नया और सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करते हुए देखकर मेरा दिल भर आया है, तुम्हें वो सबसे अच्छा जीवनसाथी मिला है जिसकी हम दुआ कर सकते थे.’

यह भी पढ़ें: Box Office Report: छठवें दिन The Raja Saab की कमाई गिरी नीचे, 41वें दिन भी Dhurandhar का जलवा जारी

स्टेबिन का किया घर में स्वागत

कृति ने आगे लिखा, ‘स्टेबिन, तुम पिछले 5 साल से हमारे परिवार का हिस्सा हो, और हर गुजरते साल के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत होता गया है. स्टेबू, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और जानती हूं कि मुझे एक भाई और जीवन भर का दोस्त मिल गया है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा. तुम दोनों को शादी के बंधन में बंधते और एक-दूसरे से वादे करते देखना मेरी जिंदगी के सबसे इमोशनल और खूबसूरत पल रहे हैं! ये एक अनमोल यादें हैं.’

नुपुर ने इमोशनल जवाब दिया

वहीं, कृति के इस पोस्ट पर नुपुर ने भी एक इमोशनल कमेंट किया. उन्होंने कहा, ‘टिशूज… तुम मेरी पूरी दुनिया हो क्रित्सु… यू आर माय लाइफ लाइन. फूलों की चादर बहुत भारी थी और सबने मेरे सामने तुमसे कहा था कि तुम उसे नहीं पकड़ पाओगे, लेकिन तुमने मुझे उस पल देखा और तुम समझ गए कि अगर किसी को इसे पकड़ना ही है, तो वह तुम ही हो. मेरी बहन, मेरा भाई, मेरा सहारा, मेरी छोटी मां, मेरा सब कुछ, और तुम्हें वो पकड़े देखकर मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई. स्टेबिन, मैं तुमसे ज्यादा उससे प्यार करती हूं, ये बात हमेशा याद रखना.’

First published on: Jan 15, 2026 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.