कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो कि अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर ही किसी न किसी कारण खबरों में बनी रहती हैं. हालांकि कंगना को लेकर अभी एक अहम खबर सामने आई है. एक्ट्रेस को बठिंडा कोर्ट से झटका लगा है. क्योंकि उन्हें 15 जनवरी को हर हाल में कोर्ट में पेश होना होगा. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि अगर वह कोर्ट में पेश नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया जाएगा.
15 जनवरी को कोर्ट में कंगा को होना होगा पेश
दरअसल, कंगना रनौत को मानहानि केस में बठिंडा कोर्ट में पेश होना है. इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बेबे महिंदर कौर के वकील रघुवीर सिंह बहनीवाल ने बताया है कि कोर्ट ने कंगना रनौत के वकील ने पेशी से छूट की अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया. बताया गया है कि अगर कंगना 15 जनवरी को पेश नहीं होती है, तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा. कोर्ट ने पिछली बार ही सीधे तौर पर कहा था कि उन्हें अगली सुनवाई के लिए हर हाल में पेश होना होगा. एक्ट्रेस का बेल ऑर्डर भी खारिज कर दिया गया है.
2021 के किसान आंदोलन से जुड़ा है कंगना रनौत का मामला
बता दें कि कंगना रनौत से जुड़ा मामला साल 2021 का है. जब दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा था. क्योंकि तब केंद्र सरकार ने कृषि कानून निकाला था, जिसको लेकर देशभर के ज्यादातर किसान धरना दे रहे थे. इसी दौरान कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसको लेकर बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया निवासी बेबे महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ याचिका दायर की थी और बताया था कि एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. एक्ट्रेस ने एक्स पर एक एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर की थी और एक विवादित बयान दिया था.
कंगना रनौत के इस ट्वीट से मचा था बवाल
कंगना ने उस पोस्ट पर लिखा था, ” ऐसी महिलाएं 100-100 रुपये में धरने में शामिल होती हैं”. एक्ट्रेस के इस कमेंट के बाद काफी बवाल मचा था. इस कमेंट ने केवल महिंदर कौर ही नहीं बल्कि पूरे किसान समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी. इसके बाद महिंदर कौर ने अपनी छवि को खराब करने वाली बात को लेकर कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था. ऐसे तो बीते दिनों इस केस को खत्म करने की बात कही गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे मंजूरी नहीं दी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 20 में नजर आएंगे गौरव खन्ना की पत्नी Akansha Chamola? अमाल मलिक ने किया खुलासा