Jawan 2 Update: साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाका किया था, उसकी गूंज आज भी सुनाई देती है. शाहरुख खान और साउथ के मशहूर निर्देशक एटली की जोड़ी ने पहली ही फिल्म से इतिहास रच दिया था. तब से फैंस बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट यानी ‘जवान 2’ का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एटली ने इस फिल्म के सीक्वल और शाहरुख के साथ अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद अहम और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
‘जवान 2’ के लिए क्या है अपड़ेट?
जवान की अपार सफलता के बाद हर कोई इसके सीक्वल की उम्मीद कर रहा था. लेकिन निर्देशक एटली ने साफ कर दिया है कि ‘जवान 2’ अभी नहीं बन रही है. उनके मुताबिक, फिल्म का दूसरा हिस्सा कुछ सालों बाद ही आ पाएगा. फिलहाल वह किसी जल्दबाजी में नहीं हैं और जब तक एक दमदार कहानी नहीं मिल जाती, वे इसे आगे नहीं बढ़ाएंगे.
शाहरुख और एटली की नई फिल्म की तैयारी
भले ही ‘जवान 2’ में देरी हो, लेकिन अच्छी खबर यह है कि शाहरुख और एटली बहुत जल्द एक नए प्रोजेक्ट पर साथ काम कर सकते हैं. एटली ने पुष्टि की है कि वह किंग खान के साथ एक पूरी तरह से फ्रेश और नई फिल्म की योजना बना रहे हैं. यह फिल्म ‘जवान’ का सीक्वल नहीं बल्कि एक नया अनुभव होगी.
‘डॉन 3’ की अफवाहों पर लगा विराम
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि शाहरुख खान ‘डॉन 3’ में वापसी करेंगे और एटली इसे निर्देशित करेंगे. हालांकि, एटली ने इन खबरों को पूरी तरह से अफवाह करार दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो वह ‘डॉन 3’ बना रहे हैं और न ही शाहरुख के साथ ऐसी कोई बातचीत हुई है.
शाहरुख की अपकमिंग फिल्म
वहीं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो ‘किंग’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा, जयदीप अहलावत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है.